झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 83,651 संक्रमित, 713 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना के मामले

भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 97,497 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 80 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1100 से अधिक लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9.40 लाख से अधिक हो चुके हैं.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

By

Published : Oct 1, 2020, 8:42 AM IST

रांची:झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 83,651 पहुंच गया है. इनमें कुल 71,342 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 713 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में बुधवार को कोरोना के 1108 मरीज मिले.

22,50,439 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 22,50,439 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 85.28% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.85% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 3,981 3,498 30
चतरा 1190 989 7
देवघर 2517 2252 15
धनबाद 5128 4385 62
दुमका 1053 820 7
पूर्वी सिंहभूम 14266 11,768 300
गढ़वा 2123 1956 9
गिरिडीह 3067 2909 10
गोड्डा 1604 1438 7
गुमला 1629 1408 2
हजारीबाग 3505 2922 23
जामताड़ा 797 671 2
खूंटी 1511 1187 4
कोडरमा 2,976 2636 23
लातेहार 1475 1257 2
लोहरदगा 1310 927 7
पाकुड़ 721 605 2
पलामू 2727 2555 10
रामगढ़ 3,495 3268 25
रांची 19097 15463 113
साहिबगंज 1305 1235 9
सरायकेला 2,913 2522 8
सिमडेगा 1641 1442 4
पश्चिमी सिंहभूम 3621 3229 32
कुल 83,651 71,342 713
Note: राज्य में अभी कुल 11,596 एक्टिव कोरोना केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details