झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 82,540 संक्रमित, 700 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना के मामले

भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 96,318 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 70 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि एक हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9.47 लाख से अधिक हो चुके हैं.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

By

Published : Sep 30, 2020, 8:43 AM IST

Updated : Sep 30, 2020, 9:11 AM IST

रांची:झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 82,540 पहुंच गया है. इनमें कुल 69,898 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 700 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में मंगलवार को कोरोना के 1123 मरीज मिले.

22,13,350 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 22,13,350 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 84.67% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.84% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 3,950 3,376 28
चतरा 1179 956 7
देवघर 2477 2241 15
धनबाद 5097 4335 62
दुमका 1040 806 7
पूर्वी सिंहभूम 14153 11,566 298
गढ़वा 2106 1924 9
गिरिडीह 3064 2812 10
गोड्डा 1587 1383 7
गुमला 1619 1381 2
हजारीबाग 3441 2869 23
जामताड़ा 787 662 2
खूंटी 1481 1168 4
कोडरमा 2,931 2502 21
लातेहार 1465 1242 2
लोहरदगा 1299 902 6
पाकुड़ 721 605 2
पलामू 2699 2540 9
रामगढ़ 3,469 3224 21
रांची 18590 150178 112
साहिबगंज 1302 1231 9
सरायकेला 2,894 2484 8
सिमडेगा 1628 1438 4
पश्चिमी सिंहभूम 3571 3173 32
कुल 82,540 69,898 700
Note: राज्य में अभी कुल 11,942 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Sep 30, 2020, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details