झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 79,909 संक्रमित, 679 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 94,503 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 88 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1,100 से अधिक लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9.60 लाख से अधिक हो चुके हैं.

By

Published : Sep 28, 2020, 7:03 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 8:42 AM IST

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

रांची:झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 79,909 पहुंच गया है. इनमें कुल 66,797 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 679 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में रविवार को कोरोना के 974 मरीज मिले.

20,59,696 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 20,59,696 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 83.59% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.84% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 3,811 3,240 26
चतरा 1173 955 7
देवघर 2423 2161 15
धनबाद 4982 4146 61
दुमका 997 745 7
पूर्वी सिंहभूम 13,643 11,316 291
गढ़वा 2082 1882 8
गिरिडीह 3027 2781 9
गोड्डा 1490 1310 7
गुमला 1598 1305 2
हजारीबाग 3335 2770 23
जामताड़ा 770 639 2
खूंटी 1409 1086 4
कोडरमा 2,787 2333 21
लातेहार 1426 1199 2
लोहरदगा 1149 878 6
पाकुड़ 714 585 2
पलामू 2658 2458 9
रामगढ़ 3,418 3142 20
रांची 17985 13,865 105
साहिबगंज 1268 1188 9
सरायकेला 2,770 2352 8
सिमडेगा 1564 1405 4
पश्चिमी सिंहभूम 3430 3056 31
कुल 79,909 66,797 679
Note: राज्य में अभी कुल 12,433 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Sep 28, 2020, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details