झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 76,438 संक्रमित, 652 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 83 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,100 से अधिक लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 58.16 लाख के पार पहुंच चुके हैं. इनमें से 46,74,988 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

By

Published : Sep 25, 2020, 7:55 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 76,438 पहुंच गया है. इनमें कुल 62,945 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 652 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 1349 मरीज मिले.

19,49,673 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 19,49,673 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 82.34% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.85% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 3,627 3189 20
चतरा 1164 843 7
देवघर 2267 2070 15
धनबाद 4802 3804 57
दुमका 954 718 8
पूर्वी सिंहभूम 13,059 10,240 278
गढ़वा 1,967 1759 7
गिरिडीह 2,963 2726 9
गोड्डा 1400 1155 6
गुमला 1563 1225 2
हजारीबाग 3231 2548 22
जामताड़ा 709 609 2
खूंटी 1319 1070 3
कोडरमा 2,714 2313 19
लातेहार 1403 1162 2
लोहरदगा 1063 824 6
पाकुड़ 669 584 2
पलामू 2565 2365 9
रामगढ़ 3,357 3038 18
रांची 16,936 13,210 101
साहिबगंज 1245 1115 9
सरायकेला 2,660 2252 7
सिमडेगा 1530 1313 4
पश्चिमी सिंहभूम 3271 2813 29
कुल 76,438 62,945 652
Note: राज्य में अभी कुल 12,841एक्टिव कोरोना केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details