झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 68,578 संक्रमित, 602 लोगों की मौत

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 52 लाख पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 96,424 मामले और 1,174 मौतों के मामले सामने आए. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,14,677 हो चुके हैं, जिनमें 41,12,552 ठीक हुए मामले हैं.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

By

Published : Sep 19, 2020, 6:57 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 68,578 पहुंच गया है. इनमें कुल 54052 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 602 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 1478 मरीज मिले, वहीं, 06 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

16,29,190 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 16,29,190 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 78.81% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.87% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 3,210 2,998 20
चतरा 1079 799 6
देवघर 2034 1,753 14
धनबाद 4339 3471 53
दुमका 854 664 7
पूर्वी सिंहभूम 11,911 8467 263
गढ़वा 1,674 1530 7
गिरिडीह 2,857 2579 9
गोड्डा 1085 997 6
गुमला 1423 1001 2
हजारीबाग 2854 2182 21
जामताड़ा 657 536 2
खूंटी 1220 906 3
कोडरमा 2,468 1683 17
लातेहार 1331 1116 1
लोहरदगा 905 704 6
पाकुड़ 604 553 2
पलामू 2211 2042 9
रामगढ़ 3,115 2276 15
रांची 14,955 11,777 97
साहिबगंज 1150 1037 9
सरायकेला 2,332 1583 7
सिमडेगा 1485 1097 4
पश्चिमी सिंहभूम 2,825 2365 22
कुल 68,578 54,052 602
Note: राज्य में अभी कुल 13,924एक्टिव कोरोना केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details