झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 48,039 संक्रमित, 447 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. वर्ल्डोमीटर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 83 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि लगभग एक हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. देशभर में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 8.45 लाख से अधिक हो गया है. कुल कोरोना केस 40.20 लाख से अधिक हो गए हैं. जबकि मृतकों का आंकड़ा 69,635 से अधिक हो गया है.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

By

Published : Sep 5, 2020, 7:17 AM IST

Updated : Sep 5, 2020, 7:29 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 48,039 पहुंच गया है. इनमें कुल 32,043 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 447 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 1537 मरीज मिले, वहीं 3 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

10,47,417 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 10,47,417 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 66.70% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.93% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 2,059 1,243 15
चतरा 881 514 4
देवघर 1,403 1,268 12
धनबाद 3,217 2,746 35
दुमका 703 493 3
पूर्वी सिंहभूम 8,234 5,344 204
गढ़वा 1,264 975 7
गिरिडीह 2,285 1855 8
गोड्डा 896 746 3
गुमला 985 635 2
हजारीबाग 2072 1294 19
जामताड़ा 492 343 0
खूंटी 874 557 2
कोडरमा 1,704 983 15
लातेहार 1029 673 1
लोहरदगा 707 528 3
पाकुड़ 545 404 1
पलामू 1,814 1,451 7
रामगढ़ 2,060 1193 12
रांची 9,796 5,304 66
साहिबगंज 919 580 8
सरायकेला 1,358 779 4
सिमडेगा 1098 867 4
पश्चिमी सिंहभूम 1,644 1248 12
कुल 48,039 32,043 447
Note: राज्य में अभी कुल 15,549एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Sep 5, 2020, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details