झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 16,542 संक्रमित, 154 की मौत

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 61,537 नए मामले सामने आए हैं और 933 मौतें हुई हैं. नए मामलों के सामने आने के बाद देशभर में कोरोना का आंकड़ा 20,88,612 तक पहुंच गया है. इनमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,19,088 है, जबकि 14,27,006 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. भारत में कोरोना से अब तक 42,518 लोगों की मौत हो चुकी है.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 7, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 1:25 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. शुक्रवार को 678 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 16,542 पहुंच गया है. इनमें कुल 7,503 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 154 लोगों की मौत हो चुकी है.

36,7,817 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 36,7,817 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 45.44% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.91% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 408 167 2
चतरा 407 195 1
देवघर 594 236 2
धनबाद 942 529 15
दुमका 181 59 0
पूर्वी सिंहभूम 2,724 817 56
गढ़वा 539 228 3
गिरिडीह 749 567 5
गोड्डा 564 156 2
गुमला 404 140 1
हजारीबाग 861 417 13
जामताड़ा 148 79 0
खूंटी 302 59 2
कोडरमा 687 384 5
लातेहार 386 230 0
लोहरदगा 294 204 2
पाकुड़ 314 127
पलामू 617 285 2
रामगढ़ 543 330 4
रांची 3,151 1,356 28
साहिबगंज 294 105 3
सरायकेला 370 153 4
सिमडेगा 588 446 1
पश्चिमी सिंहभूम 475 234 3
कुल 16,542 7,503 154
Note: राज्य में अभी कुल 8,885एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 8, 2020, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details