झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का कड़ा प्रहार, बुधवार को पहली बार मिले हजार पार मरीज, अब तक 142 की मौत

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 56,282 नए मामले सामने आए हैं और 904 मौतें हुई हैं. कोरोना का आंकड़ा 19,64,537 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5,95,501 है. इसके साथ ही 13,28,337 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 40,699 लोगों की मौत हो गई है.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 5, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 2:03 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बुधवार को कोरोना के 1060 नए मामले आए हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 15,130 पहुंच गया है. इनमें कुल 5,914 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 142 लोगों की मौत हो चुकी है.

35,1,197 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 35,1,279 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 38.71% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.90% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 370 155 2
चतरा 384 167 1
देवघर 544 155 2
धनबाद 818 239 14
दुमका 181 56 0
पूर्वी सिंहभूम 2,492 793 51
गढ़वा 525 218 2
गिरिडीह 640 519 5
गोड्डा 547 124 2
गुमला 395 108 1
हजारीबाग 788 365 11
जामताड़ा 145 69 0
खूंटी 261 52 2
कोडरमा 680 316 5
लातेहार 349 107 0
लोहरदगा 275 187 2
पाकुड़ 314 101
पलामू 583 282 1
रामगढ़ 504 209 3
रांची 2,724 883 28
साहिबगंज 270 66 2
सरायकेला 326 142 4
सिमडेगा 574 425 1
पश्चिमी सिंहभूम 441 176 3
कुल 15,130 5,914 142
Note: राज्य में अभी कुल 9,074एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 6, 2020, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details