झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में टूटा अब तक का सारा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 878 मरीज, अब तक 11,366 कोरोना संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 57,117 नए मामले दर्ज किए गए और 764 मौतें हुई. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,65,103 तक पहुंच गए हैं.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 31, 2020, 6:51 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 10:21 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में शुक्रवार को 878 नए मामले सामने आएं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 11,366 पहुंच गया है. इनमें कुल 4,343 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है.

2,94,869 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 2,94,869 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 38.12% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.93% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 269 135 2
चतरा 359 158 1
देवघर 324 84 2
धनबाद 528 201 13
दुमका 111 47 0
पूर्वी सिंहभूम 1969 581 30
गढ़वा 444 197 1
गिरिडीह 582 206 4
गोड्डा 134 19 2
गुमला 341 103 1
हजारीबाग 615 310 9
जामताड़ा 85 38 0
खूंटी 82 42 1
कोडरमा 567 286 5
लातेहार 268 107 0
लोहरदगा 250 141 2
पाकुड़ 238 79
पलामू 425 238 1
रामगढ़ 393 161 2
रांची 2,122 535 25
साहिबगंज 179 59 2
सरायकेला 233 95 4
सिमडेगा 519 374 1
पश्चिमी सिंहभूम 329 147 2
कुल 11,366 4,343 110
Note:राज्य में अभी कुल 6,913एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 1, 2020, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details