झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 34,676 संक्रमित, 377 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 77,266 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 1,057 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 33,87,501 हो चुके हैं. इनमें से 25,83,948 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,25,991 लोगों का इलाज जारी है. एक्टिव मामलों की संख्या 7,42,023 हो चुकी है.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, covid-19 update news jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 28, 2020, 7:41 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 34676 पहुंच गया है. इनमें कुल 23,119 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 377 लोगों की मौत हो चुकी है.

6,73, 245 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 6,73, 245 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 66.67% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.08% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 1,150 786 14
चतरा 563 425 2
देवघर 1,190 1017 11
धनबाद 2,755 1,920 28
दुमका 379 230 2
पूर्वी सिंहभूम 5,817 3,439 165
गढ़वा 1086 795 6
गिरिडीह 1,599 1324 7
गोड्डा 730 680 3
गुमला 729 542 2
हजारीबाग 1,577 1060 19
जामताड़ा 321 215 0
खूंटी 603 408 2
कोडरमा 1,161 810 13
लातेहार 842 550 1
लोहरदगा 525 403 3
पाकुड़ 446 363 0
पलामू 1,449 1,199 5
रामगढ़ 1211 746 12
रांची 6,912 3,713 57
साहिबगंज 679 305 7
सरायकेला 810 553 4
सिमडेगा 933 776 4
पश्चिमी सिंहभूम 1,209 850 10
कुल 34,676 23,119 377
Note: राज्य में अभी कुल 11,180एक्टिव कोरोना केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details