झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का कहर, अब तक 28,196 संक्रमित, 297 की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 29,05,823 हो चुके हैं, जिनमें 6,92,028 सक्रिय मामले हैं. वहीं 21,58,946 लोग अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 54,849 हो गई है.

updates of corona patients in jharkhand on 22st August
कोरोना ट्रेकर

By

Published : Aug 22, 2020, 6:55 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 28,196 पहुंच गया है. इनमें कुल 18,372 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 297 लोगों की मौत हो चुकी है.

5,39,802 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 5,39,802 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 65.15% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.04% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 840 554 8
चतरा 491 365 1
देवघर 1020 885 10
धनबाद 2,382 1,545 25
दुमका 292 175 0
पूर्वी सिंहभूम 4,788 2,459 121
गढ़वा 809 709 5
गिरिडीह 1,240 1103 7
गोड्डा 678 610 3
गुमला 637 448 2
हजारीबाग 1,218 931 16
जामताड़ा 233 164 0
खूंटी 510 309 2
कोडरमा 923 685 9
लातेहार 686 430 0
लोहरदगा 446 332 2
पाकुड़ 408 313 0
पलामू 1,278 886 5
रामगढ़ 909 557 9
रांची 5,503 2,949 46
साहिबगंज 485 271 7
सरायकेला 698 356 4
सिमडेगा 839 679 4
पश्चिमी सिंहभूम 883 657 9
कुल 28,196 18,372 297
Note: राज्य में अभी कुल 9,527 एक्टिव कोरोना केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details