झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में आज कोरोना से 4 मरीजों की मौत, राज्य में अब तक 53 लोगों की हुई मौत - झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें

देश में जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहीं संक्रमितों की जांच प्रक्रिया भी लगातार चल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 19 जुलाई तक देश की विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी प्रयोगशालाओं में कुल 1,40,47,908 लोगों के नमूनों की जांच की गई. अकेले 19 जुलाई को कुल 2,56,036 लोगों की कोरोना जांच हुई.

updates of corona patients in jharkhand on 19th july, updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 19, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 1:59 PM IST

रांची: झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. रविवार को राज्य में 200 मरीज पाए गए. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2832 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 5,599 हो गए हैं. इनमें कुल 2718 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्‍य में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है.

रिकवरी रेट

बता दें कि झारखंड में अब तक कुल 2,15,708 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 48.95% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.88% हो गई है.

मरीज हो रहे स्वस्थ

विभिन्न कोविड अस्पताल से कई कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक 2718 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल, झारखंड में 2785 एक्टिव कोरोना केस हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 120 45 2
चतरा 219 87
देवघर 112 63 1
धनबाद 374 185 9
दुमका 39 18
पूर्वी सिंहभूम 891 355 11
गढ़वा 245 97
गिरिडीह 215 96 4
गोड्डा 37 17 2
गुमला 156 98 1
हजारीबाग 418 201 6
जामताड़ा 42 29
खूंटी 44 32 1
कोडरमा 353 209 2
लातेहार 207 66
लोहरदगा 160 58
पाकुड़ 115 49
पलामू 116 103
रामगढ़ 243 139 1
रांची 759 243 9
साहिबगंज 95 20 2
सरायकेला 121 67
सिमडेगा 387 358 1
पश्चिमी सिंहभूम 131 67 1
कुल 5,599 2,718 53
Note:राज्य में अभी कुल 2,832 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 20, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details