झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 89,702 संक्रमित, 767 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

भारत में कोविड-19 के 78,524 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 68 लाख से अधिक हो गई, जबकि 58,27,705 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 68,35,656 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 971 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,05,526 हो गई है.

updates of corona patient in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

By

Published : Oct 8, 2020, 7:38 AM IST

Updated : Oct 8, 2020, 10:49 AM IST

रांचीःझारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 89,702 पहुंच गया है. इनमें कुल 79,176 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 767 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में बुधवार को कोरोना के 829 मरीज मिले.

24,96,645 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 24,96,645 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 88.26% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.85% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 4,372 3,896 32
चतरा 1229 1095 8
देवघर 2,672 2,504 15
धनबाद 5,429 4835 67
दुमका 1139 917 8
पूर्वी सिंहभूम 14859 12927 312
गढ़वा 2247 2127 9
गिरिडीह 3168 3031 11
गोड्डा 1726 1623 7
गुमला 1746 1545 2
हजारीबाग 3724 3234 25
जामताड़ा 855 732 2
खूंटी 1657 1349 4
कोडरमा 3,084 2786 25
लातेहार 1581 1335 5
लोहरदगा 1356 1013 8
पाकुड़ 794 670 2
पलामू 2841 2708 11
रामगढ़ 3,656 3471 21
रांची 21414 18286 135
साहिबगंज 1375 1268 9
सरायकेला 3157 2772 9
सिमडेगा 1704 1512 4
पश्चिमी सिंहभूम 3917 3540 35
कुल 89,702 79,176 767
Note: राज्य में अभी कुल 9759 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Oct 8, 2020, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details