झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 85,400 संक्रमित, 729 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना के एक्टिव मामले

भारत में कोविड-19 के 81,214 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 63 लाख से अधिक हो गई, जबकि 53,52,078 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 63,94,069 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 1,095 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 99,773 हो गई है.

updates of corona patient in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप

By

Published : Oct 3, 2020, 6:57 AM IST

रांचीःझारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 85,400 पहुंच गया है. इनमें कुल 73,428 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 729 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 736 मरीज मिले.

23,20,493 लोगों की कोरोना जांच
अब तक राज्य में कुल 23,20,493 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 85.98% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.85% है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिला मरीज स्वस्थ मौत
बोकारो 4,117 3,553 31
चतरा 1199 989 7
देवघर 2,576 2,352 16
धनबाद 5,203 4556 64
दुमका 1087 857 7
पूर्वी सिंहभूम 14498 12043 304
गढ़वा 2167 1996 9
गिरिडीह 3101 2921 10
गोड्डा 1635 1498 8
गुमला 1665 1478 2
हजारीबाग 3599 3012 24
जामताड़ा 805 703 2
खूंटी 1542 1198 4
कोडरमा 3,013 2649 23
लातेहार 1508 1260 2
लोहरदगा 1325 945 7
पाकुड़ 771 619 2
पलामू 2749 2591 11
रामगढ़ 3,522 3323 21
रांची 19669 16222 122
साहिबगंज 1322 1245 9
सरायकेला 2,997 2613 8
सिमडेगा 1655 1472 4
पश्चिमी सिंहभूम 3678 3333 32
कुल 85,400 73,428 729
Note: राज्य में अभी कुल 11,243 एक्टिव कोरोना केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details