रांचीः राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के बेटी का दिल्ली में निधन हो गया. उनका नाम सिमर था. ब्रेन के ऑपरेशन के लिए उन्हें दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को उनकी सर्जरी भी हुई थी. लेकिन मंगलवार को अचानक उनकी हालत बिगड़ गई. डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए. उसके असामयिक निधन से सभी सदमे में हैं.
बताया जा रहा है कि सुखदेव सिंह की बेटी दिल्ली के एमिटी यूनिवर्सिटी में स्नातक की पढ़ाई कर रही थी. अचानक उसके सिर में दर्द हुआ. जिसके बाद उसे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने ब्रेन में क्लॉटिंग होने की बात कही. डॉक्टरों ने तीन घंटे तक उसका ऑपरेशन किया, ऑपरेशन के बाद भी उसे आईसीयू में ही रखा गया था.