झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की बेटी का असामयिक निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक - रांची न्यूज

झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की 18वर्षीय बेटी का निधन हो गया. दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने गहरी संवेदना प्रकट की है.

झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह
झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह

By

Published : Jul 6, 2022, 1:16 PM IST

रांचीः राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के बेटी का दिल्ली में निधन हो गया. उनका नाम सिमर था. ब्रेन के ऑपरेशन के लिए उन्हें दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को उनकी सर्जरी भी हुई थी. लेकिन मंगलवार को अचानक उनकी हालत बिगड़ गई. डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए. उसके असामयिक निधन से सभी सदमे में हैं.

बताया जा रहा है कि सुखदेव सिंह की बेटी दिल्ली के एमिटी यूनिवर्सिटी में स्नातक की पढ़ाई कर रही थी. अचानक उसके सिर में दर्द हुआ. जिसके बाद उसे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने ब्रेन में क्लॉटिंग होने की बात कही. डॉक्टरों ने तीन घंटे तक उसका ऑपरेशन किया, ऑपरेशन के बाद भी उसे आईसीयू में ही रखा गया था.

वहीं सुखदेव सिंह की बेटी के निधन की खबर सुनकर सभी स्तब्ध हैं. सीएम हेमंत सोरेन ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा है कि राज्य के मुख्य सचिव की बेटी के आकस्मिक निधन की दूखद खबर सुनकर स्तब्ध हूं. परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. इस दुख की घड़ी में पूरा राज्य उनके परिवार के साथ खड़ा है.

वहीं मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी मुख्य सचिव की बेटी के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुःखद है. पूरा झारखंड इस दुखद घड़ी में आपके साथ खड़ा है. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें. ओम शांति.

ABOUT THE AUTHOR

...view details