झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विश्वविद्यालयों को मिला उनका अधिकार, तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों का चयन खुद करेगा विवि प्रबंधन

झारखंड में विश्वविद्यालय अब अपने शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों का चयन खुद कर सकेगा. इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने हरी झंडी दी है.

Jharkhand Higher Education Department
झारखंड उच्च शिक्षा विभाग

By

Published : Jan 11, 2020, 4:58 PM IST

रांची: राज्य के सभी विश्वविद्यालय अब अपने शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों का चयन खुद कर सकेगा. इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने हरी झंडी दी है. इसके अलावा विश्वविद्यालय अपने स्तर पर शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों का वेतन भी निर्धारण कर सकेगा.

देखिए पूरी खबर

पहले यह अधिकार उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के पास था और इससे काफी परेशानियों का सामना लगातार करना पड़ रहा था. अब इस निर्णय के बाद नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है. राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य भर के विश्वविद्यालयों के हक में एक बड़ा निर्णय लिया है. दरअसल, उच्च शिक्षा निदेशक ने विश्वविद्यालयों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति पहले की तरह हो इसे लेकर हरी झंडी दे दी है.

ये भी पढ़ें:यहां राजा पदमा के लगवाए टाइगर ट्रैप आज भी है सुरक्षित, जानें कैसे फंस जाते थे बाघ

नियुक्ति का रास्ता साफ
हालांकि, इस निर्देश के बाद अब नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. विश्वविद्यालय अपनी शक्ति से अपने कर्मचारियों की नियुक्ति कर सकते हैं. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन अब अपने शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों का वेतन भी निर्धारण कर सकेगा. फिलहाल, यह अधिकार उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के पास था. इस निर्णय का राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के साथ-साथ कर्मचारी संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने भी स्वागत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details