रांची: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत देश के पंद्रह राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है. पत्र में मुंडा ने प्रधानमंत्री वन धन योजना को राज्य में बेहतर ढंग से लागू करने का आग्रह किया है.
केंद्र ने दिए हैं 4155.59 लाख रुपए
उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के कारण देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है और इससे जनजाति समुदाय भी अछूता नहीं है. ऐसे में इस योजना के माध्यम से उनकी आजीविका चलाने में सरकार बेहतर योगदान कर सकती है. केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए झारखंड को 4155.59 लाख रुपए पहले ही आवंटित की है. केंद्र आवश्यकतानुसार और भी राशि दे सकती है.