रांची: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लेह ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट कौंसिल (लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद) के चुनाव में बीजेपी की जीत पर लेह-लद्दाख की जनता का आभार व्यक्त किया है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लेह-लद्दाख की जनता का जताया आभार, 26 में 15 सीटों पर BJP का कब्जा - लेह-लद्दाख में बीजेपी की बंपर जीत हुई
लेह ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट कौंसिल के चुनाव में बीजेपी को धमाकेदार जीत मिली है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लेह-लद्दाख की जनता का आभार व्यक्त किया है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर वहां के लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा कि लेह ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट कौंसिल चुनाव में 26 में से 15 सीटों पर जीत से यह साबित हो गया कि प्रधानमंत्री जी के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के संकल्प पर लेह-लद्दाख की जनता ने भरोसा जताया है. इसके लिए उनका तहे दिल से आभार जताता हूं.
लेह-लद्दाख में हुए इस चुनाव में बीजेपी ने 26 में से 15 सीटों पर जीत दर्ज की है. झारखंड के खूंटी से सांसद अर्जुन मुंडा केंद्रीय मंत्री के तौर पर अक्सर वहां जाते रहे हैं. इस दौरान उनके साथ स्थानीय सांसद जम्यांग नागम्याल भी अक्सर मौजूद रहते थे.