झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

'आज लॉकडाउन है' सहित तीन पुस्तकों का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया विमोचन, कहा- खौफनाक था कोरोना का मंजर

रांची में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने 'आज लॉकडाउन है' पुस्तक का विमोचन किया है. विमोचन समारोह में अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह पुस्तक समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

Union Minister Arjun Munda
आज लॉकडाउन है सहित तीन पुस्तकों का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया विमोचन

By

Published : Jun 6, 2022, 4:56 PM IST

रांचीः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आरोग्य भवन कल्याण आश्रम में सोमवार को 'आज लॉकडाउन है' सहित तीन पुस्तकों का विमोचन किया है. पुस्तक विमोचन समारोह में अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह पुस्तक समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा. तीनों पुस्तकों में प्रकृति प्रेम से लेकर कोरोना महामारी के दौरान हुई समस्याओं का जिक्र है, जो काफी पठनीय है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड विधानसभा स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो की पुस्तक विचारों के ग्यारह अध्याय का विमोचन, जानिए क्या है खास


आरोग्य भवन में पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित कई शिक्षाविद और आमलोग शामिल हुए. समारोह के दौरान 'आज लॉकडाउन है' (कविता) पुस्तक का विमोचन किया गया. इसके साथ ही सपने का संसार (कविता) और फाउंडेशन लर्निंग पुस्तक का विमोचन किया गया. 'आज लॉकडाउन है' पुस्तक के लेखक डॉ अशोक नाग हैं. सपने का संसार पुस्तक स्वर्गीय सुशीला सामंत ने लिखी थी. इस पुस्तक को लोगों तक पहुंचाने के लिए दोबारा विमोचन किया गया है. बच्चों को आसान भाषा में कैसे पढ़ाया जाए. इसको लेकर फाउंडेशन लर्निंग पुस्तक लिखी गई है.

देखें पूरी खबर


आज लॉक डाउन है, सपने का संसार और फाउंडेशन लर्निंग पुस्तकों के लेखकों ने बताया कि तीनों पुस्तकें पाठकों को काफी अच्छा लगेगा. फाउंडेशन लर्निंग पुस्तक स्कूली बच्चों के लिये बेहतर साबित होगा. लॉकडाउन पुस्तक लिखने वाले लेखक ने कहा कि लॉकडाउन के तमाम परिस्थितियों को शब्दों के माध्यम से कविता में उतारा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details