नई दिल्ली: आदिवासी समुदाय के कल्याण और उनके उत्थान के लिए आदिवासी कल्याण मंत्रालय और आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ हुआ है. 2 उत्कृष्टता केंद्रों की शुरुआत की गई है. केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शुरुआत की है. इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर व केंद्रीय आदिवासी कल्याण राज्यमंत्री रेणुका सिंह भी थी. एक केंद्र झारखंड और दूसरा महाराष्ट्र में है.
इस कदम के जरिये झारखंड के 30 ग्राम पंचायतों, 150 गांव में पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत किया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आदिवासियों से जुड़े कानूनों के बारे में विस्तार से बताया जा सके और उनको जागरूक किया जा सके. आदिवासी समाज के युवाओं के बीच से ही युवा स्वयं सेवियों को व्यक्ति विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि उसमें सामाजिक जिम्मेदारी की भावना सृजित हो सके और वे आदिवासी नेताओं के तौर पर आदिवासी समुदाय के लिए कार्य कर सकें.