बेड़ो, रांचीः मांडर थाना क्षेत्र के चुंद गांव के निकट रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. इनकी पहचान चान्हो थाना के पतरातू तेतरटोली गांव निवासी सोनू भगत और वीरेंद्र उरांव के रूप में की गयी है. दोनों बाइक से बाड़े मनातू गांव मेहमानी गये थे. देर रात वहां से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में इनकी बाइक सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गयी. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. राहगीरों से काफी देर में खबर मिलने पर मांडर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में ले कर थाना ले आयी है.
रांचीः मांडर में सड़क हादसा, बाइकसवार दो युवकों की मौत - two yout died in road accident in ranchi
रांची के मांडर में सड़क हादसा
07:30 June 15
रांचीः मांडर में सड़क हादसा, बाइकसवार दो युवकों की मौत
Last Updated : Jun 15, 2020, 8:49 AM IST