रांची: सदर थाने की पुलिस ने छिनतई का मोबाइल ओएलएक्स पर बिक्री करने के मामले में दुकानदार राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दुकानदार ने मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह से मोबाइल सस्ते दर पर खरीदा था.
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, जून 2017 में चेशायर होम रोड में बाइक सवार दो अपराधी राहगीर से मोबाइल झपटकर फरार हो गए थे. इसके बाद आरोपी राजेश कुमार ने उसे खरीद लिया. उसने उस मोबाइल को ओएलएक्स में फर्जी कागजात डालकर बिक्री के लिए विज्ञापन डाला. कांके के एक युवक ने उस मोबाइल को राजेश कुमार से साढ़े ग्यारह हजार रुपए में खरीदा. जैसे ही युवक ने मोबाइल को चालू किया. लोकेशन के आधार पर पुलिस मोबाइल खरीदने वाले युवक के पास पहुंच गई और उसे कांके से पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी राजेश को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें-रोड में पड़ी मिली लाश, नहीं हो सकी है शिनाख्त