झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

छिनतई कर OLX पर बेचते थे मोबाइल, पुलिस ने दुकानदार सहित दो को दबोचा - रांची में दो अपराधी गिरफ्तार

रांची में छिनतई कर OLX पर मोबाइल बेचने वाले दुकानदार सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Two thieves arrested in Ranchi, two criminal arrested in ranchi, crime news of ranchi, रांची में दो चोर गिरफ्तार, रांची में दो अपराधी गिरफ्तार, रांची में अपराध की खबरें
सदर थाना रांची

By

Published : Sep 28, 2020, 12:21 AM IST

रांची: सदर थाने की पुलिस ने छिनतई का मोबाइल ओएलएक्स पर बिक्री करने के मामले में दुकानदार राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दुकानदार ने मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह से मोबाइल सस्ते दर पर खरीदा था.

क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, जून 2017 में चेशायर होम रोड में बाइक सवार दो अपराधी राहगीर से मोबाइल झपटकर फरार हो गए थे. इसके बाद आरोपी राजेश कुमार ने उसे खरीद लिया. उसने उस मोबाइल को ओएलएक्स में फर्जी कागजात डालकर बिक्री के लिए विज्ञापन डाला. कांके के एक युवक ने उस मोबाइल को राजेश कुमार से साढ़े ग्यारह हजार रुपए में खरीदा. जैसे ही युवक ने मोबाइल को चालू किया. लोकेशन के आधार पर पुलिस मोबाइल खरीदने वाले युवक के पास पहुंच गई और उसे कांके से पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी राजेश को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें-रोड में पड़ी मिली लाश, नहीं हो सकी है शिनाख्त


सिम इस्तेमाल करने वाला धराया
सदर थाने की पुलिस ने इसी छिनतई के मोबाइल का सिम इस्तेमाल करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी आसिफ लोहराकोचा का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-बेखौफ अपराधी: रांची के रिवर व्यू कॉलोनी में की अंधाधुंध फायरिंग, हथियार लहराते हुए फरार


एक आरोपी निकला पॉजिटिव
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी की कोरोना जांच करवाई. रविवार को उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया. इसके बाद पुलिस ने उसे आइसोलेशन में भेज दिया है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details