रांची: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के पूर्व निजी सचिव मनोज कुमार सिंह के दो भाई सुजीत कुमार और सुबोध कुमार ने शनिवार को ईडी के विशेष न्यायालय में सरेंडर किया है. दोनों ईडी के विशेष न्यायालय एसके पांडेय की अदालत में सरेंडर किया है. इसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
मनी लॉन्ड्रिंग मामला: सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के पूर्व निजी सचिव के दो भाइयों ने किया सरेंडर - सिविल कोर्ट रांची
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के पूर्व निजी सचिव के दो भाई सुजीत कुमार और सुबोध कुमार ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले ईडी कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं दोनों ने ईडी के विशेष न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की. कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए दोनों को जेल भेजने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-मिलिए झारखंड के इस राज्य सभा सांसद से, अपने कार्यकाल में अब तक उठाए 17 सवाल
जनवरी 2011 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी
बता दें कि ईडी ने 12.81 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जनवरी 2011 में प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में अप्रैल 2013 में चार्जशीट दाखिल की गई थी. इसके बाद अदालत ने चार लोगों पर संज्ञान लिया था. इनमें मधु कोड़ा मंत्रिमंडल में मंत्री रहे, चंद्रप्रकाश चौधरी के निजी सचिव रहे मनोज कुमार सिंह ने 29 अक्टूबर 2006 से 23 अगस्त 2008 के दौरान अवैध कमाई की थी.