झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में कुएं की सफाई के दौरान दो लोगों की मौत, ऑक्सीजन की कमी के कारण गई जान

रांची के लोवाडीह में दो लोगों की कुएं की सफाई करने के दौरान मौत हो गई है. दोनों को एनडीआरएफ की टीम ने कुएं से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

two people died during cleaning of well
two people died during cleaning of well

By

Published : May 17, 2022, 7:17 PM IST

रांची:लोवाडीह के लगन बारी में कुआं साफ करने के दौरान दो व्यक्ति कुएं में ही बेहोश हो गए. जिसके बाद मामले की सूचना प्रशासन को दी गई. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को कुएं से निकाला गया.

जानकारी के अनुसार, नामकुम थाना इलाके में कुएं की सफाई के लिए दो लोग उतरे थे. लेकिन कुएं के अंदर ऑक्सीजन की मात्रा कम होने के कारण वे बेहोश हो गए. इसके बाद कुएं के बाहर मौजूद लोगों ने आवाज लगाई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत इस मामले की जानकारी प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को लोगों को कुएं से बाहर निकाला. कुएं से बाहर निकालने के बाद तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

लोगों का कहना है कि दोनों बरसों पुराने कुएं की सफाई के लिए दोनों कुएं में उतरे थे. पुराना कुआं होने की वजह से कुआं पूरी तरह से जर्जर था और अंदर में ऑक्सीजन की मात्रा ना के बराबर थी. अंदर घुसने के दौरान ही दोनों व्यक्ति बारी-बारी से बेहोश हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details