झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: राम मंदिर निर्माण की भूमि पूजन में झारखंड से शामिल होंगे विश्व हिंदू परिषद के दो स्वयंसेवक - भूमि पूजन में शामिल होंगे झारखंड के दो लोग

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में झारखंड से दो विश्व हिंदू परिषद के स्वयंसेवक प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. दरअसल, आरएसएस के दो स्वंयसेवक धनेश्वर मुंडा और कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से भूमि पूजन में आने का विधिवत आमंत्रण दिया गया है.

bhoomi poojan of ram mandir
झारखंड के दो विश्व हिंदू परिषद के सदस्य को आमंत्रण

By

Published : Jul 30, 2020, 8:46 AM IST

रांची: अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे. वहीं झारखंड से विश्व हिंदू परिषद के 2 प्रतिनिधि प्रदेश का नेतृत्व करेंगे. इस भूमि पूजन में विश्व हिंदू परिषद के धनेश्वर मुंडा और श्री कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी झारखंड से शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे. इसे लेकर राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने झारखंड प्रदेश विश्व हिंदू परिषद को इन दोनों को शामिल होने के लिए विधिवत आमंत्रण पत्र भेजा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गोपाल जी तिवारी मामला: एसीबी ने किया अधिवक्ता राजीव कुमार का बयान दर्ज

राजधानी रांची के नगड़ी निवासी धनेश्वर मुंडा आरएसएस के स्वयंसेवक हैं और पिछले 20 सालों से आरएसएस के स्वयंसेवक के रूप में उन्होंने लोगों के बीच काम किया है. वर्तमान में धर्म प्रचार-प्रसार के प्रांत मंत्री का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं. वहीं, लोहरदगा के रहने वाले कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी प्रांत मार्गदर्शक मंडल के प्रमुख हैं.

अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में इन दोनों को झारखंड का प्रतिनिधित्व करने को लेकर विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री केशव राजू ने कहा कि झारखंड के लिए यह गर्व की बात है. इन दोनों का झारखंड से श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में शामिल होना बहुत ही सुखद घड़ी है. उन्होंने कहा कि धनेश्वर मुंडा झारखंड के सरना समाज का प्रतिनिधित्व करेंगे, क्योंकि सरना समाज के लोग सरना स्थल की पवित्र मिट्टी संग्रह कर अयोध्या भेजने में काफी उत्साहित दिखे और श्रीराम मंदिर निर्माण की भूमि पूजन को लेकर अब भी मिट्टी संग्रह का कार्यक्रम जारी है.

सरना समाज के लोगों ने सरना स्थल से मिट्टी संग्रह किए जाने के विरोध पर संगठन मंत्री केशव राजू ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और इसी के तहत सरना स्थल की पवित्र मिट्टी का भी संग्रह किया गया. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद लोगों को जोड़ने का काम करती है. उन्होंने कहा कि 2 अगस्त को झारखंड से प्रतिनिधित्व करने के लिए दोनों अयोध्या के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details