रांचीः झारखंड में कनकनी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, आकाश से धूप छटने के बाद ठंड और बढ़ गया है. दो दिन पहले आकाश में बादल रहने के कारण राजधानी का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो घटकर सात डिग्री पहुंच गया है.
राजधानी रांची के कांके स्थित कृषि भौतिक विभाग ने कांके का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया है. बताया गया कि इलाके के आसपास खाली स्थानों में ओस की बूंदे जमी हुई मिली है.