झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सोमवार को मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 162 हुई कुल मरीजों की संख्या - corona news in jharkhand

Corona, कोरोना
रिम्स

By

Published : May 11, 2020, 11:26 PM IST

Updated : May 12, 2020, 12:22 AM IST

23:20 May 11

झारखंड में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज

रांची: सोमवार को देर शाम एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इससे पहले भी राजधानी के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से भी एक मरीज की पुष्टि की गई थी. अब तक राज्य में कुल मरीजों की संख्या 162 हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मरीज रांची के हिंदपीढ़ी का और दूसरा मरीज गिरिडीह जिले का निवासी है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह का संक्रमित मरीज सूरत से लौटा था. जिसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखकर उसकी निगरानी की जा रही थी. वहीं सोमवार को 2 मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 162 हो चुकी है. अब तक सिर्फ राजधानी में 94 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 53 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. तो वहीं पूरे राज्य में 78 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. फिलहाल 81 मरीजों का राज्य के विभिन्न कोविड-19 सेंटर में इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बोले CM, शिथिल हो मनरेगा से जुड़े नियम, मिले ग्रामीण इलाकों में छूट

वर्तमान में 10304 संदिग्धों को एहतियात के तौर पर राज्य सरकार द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. तो वहीं 111064 लोगों को चिकित्सकों द्वारा होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. बता दें कि कि राज्य सरकार के द्वारा संक्रमण पर रोक लगाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. लेकिन दिन प्रतिदिन राज्य के विभिन्न जिलों से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जो कहीं न कहीं सरकार के साथ-साथ राज्यवासियों के लिए चिंता की बात है.
 

Last Updated : May 12, 2020, 12:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details