झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में सरकार गिराने की साजिश! जानिए कितना सुरक्षित है हेमंत का ताज - Jharkhand vidhan sabha

रांची पुलिस ने झारखंड सरकार को अस्थिर करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सही में हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren government) को गिराने की साजिश रची जा रही है और ये सरकार कितनी सुरक्षित है.

know how safe is cm hemant soren
हेमंत सोरेन

By

Published : Jul 24, 2021, 7:46 PM IST

रांची: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) को अस्थिर करने की कोशिश के आरोप में रांची पुलिस (Ranchi Police) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस पिछले दो दिनों से शहर के अलग-अलग होटलों में लगातार छापेमारी कर रही थी. ऐसे में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार को आखिर अस्थिर कौन करना चाहता है.

2019 विधानसभा के नतीजे

ये भी पढ़ें:हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश! कांग्रेस विधायक ने ईटीवी भारत को बतायी पूरी कहानी

सरकार की क्या है स्थिति

झारखंड विधानसभा (Jharkhand vidhan sabha) की 81 सीटें हैं. चुनावों के अंतिम परिणाम के अनुसार, जहां भाजपा (BJP) को सिर्फ 26 सीटें प्राप्त हुईं, वहीं, गठबंधन में 30 सीटें हासिल कर झामुमो राज्य में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी, वहीं कांग्रेस को 16 और राजद को एक सीट प्राप्त हुई. इसके अलावा सीपीआईएम को एक और एनसीपी को भी एक-एक सीट मिली है. इसके अलावा जेवीएम से चुनाव जीते प्रदीप यादव और बंधु तिर्की अब कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में सरकार के पास कुल 51 विधायकों का समर्थन प्राप्त है जो बहुमत से 10 ज्यादा. ऐसे में फिलहाल सरकार को कोई खतरा नहीं दिख रहा है.

महागठबंधन के आंकड़े

बीजेपी को कितना समर्थन

वहीं, विपक्ष के बात करें तो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बीजेपी है जिसके पास कुल 25 सीटें हैं जबकि जेवीएम से जीते बाबूलाल मरांडी अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं ऐसे में बीजेपी के पास कुल 26 विधायक हैं. इसके अलावा आजसू पार्टी भी बीजेपी के साथ है. वहीं, निर्दलीय विधायक सरयू राय और अमित यादव ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन दिया था ऐसे में माना जा सकता है कि वे बीजेपी के समर्थन में हैं. ऐसे में विपक्ष के पास कुछ 30 सीटें हैं. अगर बीजेपी को झारखंड में सरकार बनानी है तो कम से कम 41 विधायकों के समर्थन की जरूरत है. हालांकि फिलहाल इस तरह के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं.

बीजेपी गठबंधन के आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details