रांची: राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लगातार बारिश को लेकर मौसम विभाग रांची का कहना है कि उत्तर प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जिस वजह से उत्तरी झारखंड और दक्षिणी बिहार के बीच एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसकी वजह से पूरे झारखंड में मानसून सक्रिय हो गया है और इसी कारण लगातार बारिश हो रही है.
जल्द मिलेगी राहत
मौसम वैज्ञानिक एससी मंडल बताते हैं कि राजधानी रांची में हो रही लगातार बारिश से जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी. सोमवार से रेनफॉल में कमी देखी जाएगी. वहीं अगले 2 दिनों के अंदर पूरे राज्य में लगभग सभी जगह बारिश में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें-3 महीने बाद पर्यटकों के लिए 1 अक्टूबर से खोला जाएगा बेतला नेशनल पार्क, लोगों में खुशी