झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लगातार बारिश के बाद मंगलवार से रांची वासियों को मिल सकती है राहत - rain in Ranchi

राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में हो रही बारिश से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने आसार जताया है कि एक-दो अक्टूबर के बीच बारिश में कमी आएगी. जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी और सोमवार से रेनफॉल में कमी देखी जाएगी.

रांची में बारिश

By

Published : Sep 30, 2019, 5:25 AM IST

रांची: राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लगातार बारिश को लेकर मौसम विभाग रांची का कहना है कि उत्तर प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जिस वजह से उत्तरी झारखंड और दक्षिणी बिहार के बीच एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसकी वजह से पूरे झारखंड में मानसून सक्रिय हो गया है और इसी कारण लगातार बारिश हो रही है.

देखें पूरी खबर

जल्द मिलेगी राहत
मौसम वैज्ञानिक एससी मंडल बताते हैं कि राजधानी रांची में हो रही लगातार बारिश से जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी. सोमवार से रेनफॉल में कमी देखी जाएगी. वहीं अगले 2 दिनों के अंदर पूरे राज्य में लगभग सभी जगह बारिश में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें-3 महीने बाद पर्यटकों के लिए 1 अक्टूबर से खोला जाएगा बेतला नेशनल पार्क, लोगों में खुशी

दो अक्टूबर से कम होने के आसार
मौसम विभाग के वैज्ञानिक एससी मंडल ने अंदेशा जताते हुए कहा कि फिलहाल 30 सितंबर को राज्य के उत्तरी-पूर्वी इलाकों के जिलों में अधिक बारिश देखी जा सकती है. वहीं 1 अक्टूबर से 2 अक्टूबर के बाद पूरे राज्य में बारिश में कमी देखी जाएगी.

ये भी पढ़ें-RU का दीक्षांत समारोह: राष्ट्रपति की सुरक्षा में 14 IPS, 48 DSP सहित 5 हजार जवान

जनजीवन अस्त-व्यस्त
लगातार बारिश से आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त है. छात्र अमन कुमार बताते हैं कि लगातार बारिश की वजह से पिछले कई दिनों से जरूरी काम और दुर्गा पूजा के अवसर पर घर जाने में भी परेशानी हो रही है. बता दें कि राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details