रांचीः एक बार फिर महाराष्ट्र और केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. इसे देखते हुए झारखंड का स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड पर है. महाराष्ट्र और केरल से आने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच सुनिश्चित कराने को कहा गया है. स्वास्थ्य सचिव के. के. सोन ने रांची, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर और चाईबासा के डीसी को इस बाबत आदेश भी दिया है.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों की बिछाई आईईडी से उड़ा ग्रामीण का पैर, प्रशासन ने इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से भेजा रांची
इन पांचों जिलों के रेलवे स्टेशनों पर महाराष्ट्र और केरल से आने वाले यात्रियों की ट्रूनेट मशीन से जांच होगी. सचिव ने अपने पत्र में वर्तमान स्थिति को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी मानकर सख्ती बरतने को कहा है.
इसके अलावा हवाई मार्ग से महाराष्ट्र और केरल से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखने के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी कहा गया है. एयरपोर्ट निदेशक को लिखे पत्र में कहा गया है कि रांची जिला प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर यात्रियों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें. कोरोना के लक्षण वाले मरीजों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. खास बात है कि आपदा प्रबंधन विभाग को हालिया स्थिति से निपटने के लिए गाइडलाइन जारी करने की जिम्मेदारी है लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ है.