झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्पेशल ब्रांच के 15 इंस्पेक्टर समेत 30 कर्मियों का तबादला, एडीजी आरके मलिक ने जारी किया आदेश

झारखंड पुलिस के विशेष शाखा के पंद्रह इंस्पेक्टर समेत 30 कर्मियों का तबादला किया गया है. इसे लेकर विशेष शाखा एडीजी आरके मलिक ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश में जिक्र है कि सुदर्शन कुमार मंडल विशेष शाखा के डीआईजी का नियमित काम भी देखेंगे.

transfer of 30 personnel including 15 inspectors of special branch
स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों का तबादला

By

Published : May 10, 2020, 8:05 PM IST

रांची: सीएम सुरक्षा में तैनात डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल को अपने कार्यों के अतिरिक्त स्पेशल ब्रांच के डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. रविवार को स्पेशल ब्रांच एडीजी आरके मलिक ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. आदेश में जिक्र है कि सुदर्शन कुमार मंडल विशेष शाखा के डीआईजी का नियमित काम भी देखेंगे.

15 इंस्पेक्टर समेत 30 कर्मियों का तबादला

झारखंड पुलिस के विशेष शाखा के पंद्रह इंस्पेक्टर समेत 30 कर्मियों का तबादला किया गया है. विशेष शाखा एडीजी आरके मलिक ने इस संबंध में आदेश जारी कर प्रतिनियुक्ति स्थल पर तत्काल योगदान देने का आदेश जारी किया है.

ये भी पढ़ें-रामगढ़: चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 12 से ज्यादा घायल

कौन कहां गया

  • इंस्पेक्टर पीसी देवगम को स्मैक प्रशाखा
  • आनंद नेम्हास मिंज को सोशल मीडिया सेल,
  • मंटू कुमार को प्रभारी डीएसपी कार्यालय बोकारो,
  • प्रभाष नाथ मिश्रा को बरही,
  • प्रमोद कुमार सिंह को रांची,
  • अजय कुमार साहू को रामगढ़ में विशेष शाखा के डीएसपी के यहां प्रतिनियुक्ति दी गई है
  • सृष्टिधर महतो को अभियोजन प्रशाखा,
  • विनय कुमार को तकनीकी प्रशाखा,
  • यदु साव को राजनीतिक प्रशाखा,
  • आसमान बोदरा को लेखा शाखा,
  • विरेंद्र कुमार को रक्षित निरीक्षक,
  • ग्रेस कुल्लू को विदेशी प्रशाखा,
  • सुलेखा इशाबेला टुडू को डीएसपी कार्यालय रांची,
  • कुमार सरयू आनंद को डीएसपी कार्यालय पलामू,
  • विश्वासी भेंगरा को डीएसपी कार्यालय ग्रामीण रांची के यहां प्रतिनियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details