झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में 12 थानेदारों का तबादला, जानें किसको मिल किस थाने का जिम्मा - झारखंड पुलिस

राजधानी रांची में 12 थानेदारों को बदल दिया गया है. इन थानों में पूर्व मौजूद थानेदारों का चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिला से बाहर तबादला कर दिया गया था.

जारी लिस्ट

By

Published : Feb 24, 2019, 11:04 AM IST

रांची: राजधानी रांची में 12 थानेदारों को बदल दिया गया है. राजधानी के लगभग सभी प्रमुख थानों के प्रभारियों का तबादला कर वहां नए थानेदारों की पोस्टिंग की गई है. रांची के लालपुर और ओरमांझी, सुखदेव नगर, बरियातू, अनगड़ा, चुटिया, सदर अरगोड़ा, तमाड़ और पिठोरिया के थाना प्रभारी बदल दिए गए हैं.

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद तबादला

बता दें कि इन थानों में पूर्व मौजूद थानेदारों का चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिला से बाहर तबादला कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें-गुमला में मुठभेड़, जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया

जवान और थाना

  • अरविंद कुमार सिंह, थाना प्रभारी लालपुर
  • श्याम किशोर महतो, थाना प्रभारी ओरमांझी
  • संजीव कुमार, थाना प्रभारी बरियातू
  • रवि ठाकुर, थाना प्रभारी चुटिया
  • अरुण कुमार, यातायात थाना प्रभारी जगन्नाथपुर
  • वेंकटेश कुमार, थाना प्रभारी सदर
  • राजीव रंजन लाल, थाना प्रभारी अरगोड़ा
  • नीरज पाठक, सर्किल इंस्पेक्टर बेड़ो
  • चंद्रशेखर आजाद, थाना प्रभारी तमाड़
  • विनोद राम, थाना प्रभारी पिठोरिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details