झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अवकाश के दिन भी होगी पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग, आईजी प्रशिक्षण ने जारी किये आदेश

रखंड में अब रविवार को छोड़ सारे अवकाश के दिन भी पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण होगा. इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है.

training-of-policemen-will-be-done-even-on-holidays-in-jharkhand
अवकाश के दिन भी होगी पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग

By

Published : Nov 4, 2021, 7:56 AM IST

रांचीः झारखंड में अब रविवार को छोड़ सारे अवकाश के दिन भी पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण होगा. झारखंड पुलिस की आईजी प्रशिक्षण प्रिया दूबे ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

ये भी पढ़ेंःचेन्नई में पहचान छुपाकर रह रहा था हार्डकोर नक्सली, झारखंड पुलिस ने दबोचा

क्या है आदेश में
आदेश के मुताबिक, झारखंड पुलिस के प्रशिक्षण केंद्र जेएपीटीसी पदमा, जंगलवार फेयर स्कूल नेतरहाट, ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल जमशेदपुर में साक्षर सिपाहियों से सहायक अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति के लिए संचालित पीटीसी प्रशिक्षण को रविवार छोड़ अन्य अवकाश के दिनों में जारी रखा जाएगा. अवकाश के दिनों में अतिरिक्त क्लास के जरिए प्रशिक्षण पूरा कराया जाएगा. तीनों प्रशिक्षण केंद्र के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वह अपने संस्थान में संचालित पीटीसी प्रशिक्षण को अतिरिक्त क्लास करवाकर पुरा करना सुनिश्चित कराएं.

पुलिस एसोसिएशन ने लिखा था पत्र

गौरतलब है कि झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के महामंत्री रमेश उरांव ने इस संबंध में पूर्व में पुलिस मुख्यालय से गुहार लगायी थी. अपने पत्र में उन्होंने कहा था कि पीटीसी प्रशिक्षण रविवार को छोड़कर अन्य सारे अवकाश के दिनों में अतिरिक्त क्लास करवाकर पूर्ण कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details