रांची:प्रशिक्षित विशेष शिक्षक दिव्यांगजन संघ ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. संघ का आरोप है कि परियोजना परिषद की ओर से गलत तरीके से विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है.
इसे भी पढे़ं: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, शिक्षा स्तर बेहतर करने पर हुआ मंथन
आउटसोर्स के जरिए विभिन्न स्कूलों में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति चल रही है. दिव्यांग कोटे से नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. लेकिन जिस आउट सोर्स कंपनी के जरिए इनकी नियुक्ति की जा रही है. उसका विरोध लगातार हो रहा है. आउट सोर्स के विरोध में बुधवार को प्रशिक्षित विशेष शिक्षक दिव्यांगजन संघ की ओर से झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आउटसोर्स निजी कंपनी के खिलाफ भी नारेबाजी की गई. संघ के प्रतिनिधियों ने शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक को एक ज्ञापन भी सौंपा.
बढ़ते कोरोना प्रकोप के बीच अभ्यर्थियों का आंदोलन
दिव्यांग प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का कहना है कि लगातार मामले को लेकर शिक्षा विभाग को अवगत कराया गया. लेकिन अब तक इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है. नियुक्ति को लेकर आउटसोर्स कंपनी की ओर से वसूली की जा रही है. दिव्यांगजनों को भी छोड़ा नहीं जा रहा है. नियुक्ति के बदले लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. मामला काफी गंभीर हैं. इस मामले को लेकर अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद दिव्यांगजनों ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के बाहर प्रदर्शन किया.
इसे भी पढे़ं: पारा शिक्षक संघ ने जेएसइआरटी के निदेशक से की मुलाकात, नियमावली को लेकर हुई चर्चा
राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन
5 जनवरी 2022 से 12 जनवरी 2022 तक राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ऑनलाइन तरीके से 2D, 3डी और खेल खिलौना प्रतियोगिता में राज्य के कई स्कूलों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. ऑनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए प्रतिभागियों का चयन होगा और केंद्रीय स्तर पर उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा.