रांची: राजधानी रांची में आए दिन पुलिसकर्मियों के द्वारा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की खबरें आती हैं. इस बीच रांची ट्रैफिक एसपी ने पुलिसकर्मियों के लिए एक नया फरमान जारी कर दिया है. ट्रैफिक एसपी ने पुलिस लाइन में बिना हेलमेट या ट्रिपल राइड आने जाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
ट्रैफिक नियमो पर SP सख्त, बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वाले पुलिसकर्मियों का कटेगा दोगुना चालान - Traffic System
रांची में पुलिस के ट्रैफिक उल्लंघन करने पर दोगुना फाइन काटा जाएगा. इसके लिए रांची ट्रैफिक एसपी ने पुलिसकर्मियों के लिए एक नया फरमान जारी कर दिया है. ट्रैफिक एसपी ने पुलिस लाइन में बिना हेलमेट या ट्रिपल राइड आने जाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
ट्रैफिक एसपी का आदेश
अब नियम तोड़ने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा. इसके लिए ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर ने एक नया आदेश जारी किया है. ट्रैफिक एसपी के नए आदेश के मुताबिक अब पुलिस लाइन में कोई भी पुलिसकर्मी अगर बिना हेलमेट के प्रवेश करता है तो उस पर सीधे फाइन काटा जाएगा. वह भी नए नियम के अनुसार दोगुना चालान काटा जाएगा.