झारखंड

jharkhand

टूर ट्रैवल्स एजेंट एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन, ऑनलॉक-4 के तहत छूट देने की मांग

By

Published : Sep 9, 2020, 8:53 PM IST

रांची में टूर ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया. पर्यटन विभाग के बसों का संचालन करने वाले टूर एंड ट्रैवल एजेंसीज के लोग कोरोना काल में परेशान हैं. राज्य सरकार से इस क्षेत्र में छूट देने की मांग की गई.

Tour Travel Agent Association demonstration in Ranchi, news of ranchi Tour Travels Agent Association, Tour Travels Agent Association ranchi, रांची में टूर ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन का प्रदर्शन, रांची टूर ट्रेवल्स एजेंट एसोसिएशन की खबरें, टूर ट्रेवल्स एजेंट एसोसिएशन रांची
टूर ट्रैवल्स एजेंट एसोसिएशन का प्रदर्शन

रांची: राजधानी रांची में अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर टूर ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से अनलॉक- 4 के तहत छूट देने की मांग की. साथ ही पर्यटन स्थलों तक कम से कम बस सेवा शुरू करने की भी मांग की गई.

देखें पूरी खबर
किया प्रदर्शनऑनलॉक-4 के तहत कई क्षेत्र में छूट मिली है. झारखंड के अंदर बस सेवा भी शुरू की गई है. हालांकि अभी भी ऐसे कई क्षेत्र हैं जो कोरोना महामारी की चपेट में हैं और इससे जुड़े व्यवसाय करने वाले लोग भुखमरी की कगार पर हैं. इसी कड़ी में पर्यटन विभाग के बसों का संचालन करने वाले टूर एंड ट्रैवल एजेंसीज के लोग भी शामिल हैं. रांची के मेन रोड स्थित यातायात संबंधी पर्यटन विभाग के कार्यालय के समक्ष टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें-सीवरेज-ड्रेनेज का अधूरा काम पूरा करने के लिए रि-टेंडर, निगम ने रखी 24 महीने में काम पूरा करने की शर्त

सौंपा ज्ञापन

मौके पर राज्य सरकार से इस क्षेत्र में छूट देने की मांग की गई. इनकी मानें तो कई दिनों से बस बंद हैं. राज्य सरकार के पर्यटन स्थलों की हालत खराब है. लोगों की आवाजाही नहीं होने के कारण पर्यटन स्थल विरान पड़े हैं और राजस्व का भी काफी नुकसान हो रहा है. इस दिशा में सरकार सोचे और टूर ट्रैवल एजेंसी के लोगों को सहूलियत देते हुए उनके क्षेत्र में छूट दी जाए, ताकि वे अपनी रोजी-रोटी सही तरीके से चला सकें. परिवार का भरण पोषण कर सकें. मामले को लेकर एजेंसी से जुड़े प्रतिनिधियों ने विभाग को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है.

ये भी पढ़ें-स्टील सिटी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, महिलाएं घर में ही चला रही थी जिस्मफरोशी का धंधा


आर्थिक स्थिति काफी दयनीय
टूर एंड ट्रैवल एजेंसी से जुड़े लोग इन दिनों काफी परेशान हैं. लगातार उनको भी छूट मिले इस दिशा में वह मांग कर रहे हैं. अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन कई बार संबंधित अधिकारियों को भी सौंपा गया है. लेकिन अब तक इनकी ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है. इनकी माने तो उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details