झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुभाष चंद्र ने शपथ ली, अमित शाह ने पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF जवानों को दी श्रद्धांजलि, छठ महापर्व में नहीं पड़ेगा खलल, आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए बनाए जाएंगे आपदा मित्र, Jharkhand Corona Updates: झारखंड में 25 अक्टूबर को मिले 32 नए कोरोना संक्रमित, आसियान-भारत सम्मेलन : प्रधानमंत्री नौवीं बार करेंगे शिरकत, जानिए किन मुद्दों पर होगी बात,असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति मामलाः हाई कोर्ट ने कहा- सरकार का कदम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ...ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10 @11AM.

top ten of jharkhand
टॉप टेन ऑफ झारखंड

By

Published : Oct 26, 2021, 11:00 AM IST

  • हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुभाष चंद्र ने शपथ ली, चीफ जस्टिस ने शपथ दिलाई

झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुभाष चंद्र ने शपथ ली. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य नयायाधीश डॉ रवि रंजन ने न्यायाधीश को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने राष्ट्रपति भवन से जारी किए गए नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़ा. उसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने शपथ दिलाई.

अमित शाह ने पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF जवानों को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दक्षिण कश्मीर के लेथपुरा में बने स्मारक पर 2019 के पुलवामा आत्मघाती हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी.

  • छठ महापर्व में नहीं पड़ेगा खलल, आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए बनाए जाएंगे आपदा मित्र

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी नदी घाट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नदी घाट पर छठ पर्व को लेकर विशेष व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिये. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि जिले में आपदा मित्र बनाये जाएंगे. जिससे किसी भी आकस्मिक घटना से निपटा जा सके.

  • आसियान-भारत सम्मेलन : प्रधानमंत्री नौवीं बार करेंगे शिरकत, जानिए किन मुद्दों पर होगी बात

दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (ASEAN) की बैठक इस बार वर्चुअल तरीके से आयोजित होगी. आसियान समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौवीं बार शामिल होंगे. 28 अक्टूबर को आसियान समिट में कोविड-19 के अलावा आसियान देशों के साथ भारत की साझेदारी पर चर्चा किए जाने की संभावना है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड में 25 अक्टूबर को मिले 32 नए कोरोना संक्रमित

रांचीः झारखंड में लगातार कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच 25 अक्टूबर को फिर राज्य में 32 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. RAT टेस्ट की रिपोर्ट को फॉल्स बता कर रांची में 48 लोगों के कोरोना मुक्त होने की जानकारी दी गयी. अभी भी राज्य में कोरोना के 195 एक्टिव केस हैं.

  • 'आखिर गडकरी को विकास के इतने आइडिया कहां से आते हैं', देखिए उन्होंने क्या दिया जवाब ?

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितन गडकरी का कहना है किफोर्ड बाहर नहीं जा रही है, उन्होंने अपना यूनिट बंद किया है. ऑटोमोबाइल क्षेत्र का टर्नओवर 7.5 लाख करोड़ से 15 लाख करोड़ तक जाएगा. यह सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली यह इंडस्ट्री है. सबसे ज्यादा रेवेन्यू वाली इंडस्ट्री है. हमारी टू व्हीलर की इंडस्ट्री अपना 50 प्रतिशत प्रोडक्शन एक्सपोर्ट कर रही है. हिंदुस्तान बड़ी गाड़ियों की मैनुफैक्चरिंग का बादशाह बनेगा.

असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति मामलाः हाई कोर्ट ने कहा- सरकार का कदम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ

राज्य के विश्वविद्यालयों में संविदा पर नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर को हटाकर फिर से संविदा पर किए जा रहे नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई के दौरान अदालत ने कई तल्ख टिप्पणी की. अदालत ने कहा कि, राज्य अब 20 वर्ष का हो गया लेकिन राज्य सरकार अब तक राज्य के महत्वपूर्ण पद पर संविदा के आधार पर नियुक्ति कर रही है, स्थाई नियुक्ति नहीं की जा रही है. अदालत ने कहा कि, सरकार का यह कदम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है.

  • महंगा हुआ इंसान का स्वस्थ रहना! कंपनियों ने बढ़ाए दवाइयों के दाम

एक तो पहले से ही बढ़ती महंगाई में मध्यमवर्ग को दाल रोटी का इंतजाम करने में कमर टूट रहा है. दूसरी ओर कोरोना काल में दवा निर्माता कंपनियों (Pharmaceutical Companies) ने पिछले दो साल यानी कोरोना काल में जिस तरह दवाओं की कीमत बढ़ाई है वह किसी मुसीबत से कम नहीं है. बीपी, शुगर से लेकर सर्दी खांसी के टॉनिक तक महंगे हो गए हैं.

  • जानिये दल बदल मामले में विधानसभा न्यायाधीकरण में सुनवाई में क्या हुआ

JVM से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव के ऊपर लगे दल-बदल के आरोप को लेकर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष न्यायाधीकरण में पहली बार सुनवाई हुई. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने सुनवाई करते हुए न्यायाधीकरण से प्रार्थी को आरोपी की ओर दाखिल जवाब की कॉपी उपलब्ध कराने का आदेश देते हुए अगली सुनवाई तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दिया.

  • बुझ गए दीपावली के दीये, मिट्टी से घर रंगने की चाहत ने ले ली दो महिलाओं की जान

रांची जिले के ईटकी थाना क्षेत्र के भंडारा गांव स्थित पोतनी गाड्ढा में मिट्टी के नीचे दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई. दोनों महिला पोतनी गाड्ढे में लगभग 30 फीट नीचे उतरकर दीवार लिपने के लिए सफेद मिट्टी खोद कर रही थी. इस दौरान अचानक ऊपर से गड्ढे में मिट्टी का चट्टान गिर गया. जिसके नीचे दोनों महिलाएं दब गई. मृतक की पहचान 22 वर्षीय शांती उराईन और 23 वर्षीय रानी उराईन के रूप में हुई है. दोनों भंड़रा गांव की रहने वाली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details