झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP@1PM जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...बकोरिया मुठभेड़ः CBI के जॉइंट डायरेक्टर, डीआइजी, एसपी पहुंचे पलामू, सच्चाई के नजदीक पहुंची सीबीआई, झारखंड के विधायक अमित मंडल पर बिहार में जानलेवा हमला, भारत में एक दिन में कोविड से 733 मौतें, 16,156 नए मामले, एसीबी की टीम को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, इंस्पेक्टर घायल, आरोपी फरार, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@1 PM

top-ten-of-jharkhand-1-pm
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 28, 2021, 1:04 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 1:13 PM IST

  • बकोरिया मुठभेड़ः CBI के जॉइंट डायरेक्टर, डीआइजी, एसपी पहुंचे पलामू, सच्चाई के नजदीक पहुंची सीबीआई

पलामू के कथित बकोरिया मुठभेड़ की जांच के लिए पहली बार सीबीआई के टॉप रैंक के अधिकारी पलामू पहुंचे हैं. सीबीआई अगले महीने के पहले सप्ताह में हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी.

  • झारखंड के विधायक अमित मंडल पर बिहार में जानलेवा हमला

झारखंड के गोड्डा से बीजेपी विधायक अमित मंडल (Amit Mandal) पर भागलपुर (Bhagalpur) में जानलेवा हमला हुआ है. हमले में वे बाल-बाल बच गए. तिलकामांझी स्थित उनके आवास के पास ही हमला हुआ है.

  • भारत में एक दिन में कोविड से 733 मौतें, 16,156 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 733 लोगों की मौत हुई. इस दौरान कोविड के 16,156 नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1.04 अरब टीके की खुराक दी जा चुकी है.

  • Jharkhand Corona Updates: झारखंड में एक महीने बाद कोरोना से मौत, बुधवार को मिले 28 नए मरीज

झारखंड में कोरोना संक्रमण फिर से लोगों की चिंता बढ़ा रहा है. बुधवार को 28 नए मरीज राज्य में मिले हैं. वहीं एक महीने बाद कोरोना से राज्य में मौत हुई है.

  • लखनऊ एनकाउंटर में मारा गया झारखंड के बीजेपी नेता जीत राम मुंडा का हत्यारा

बुधवार देर रात उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में झारखंड के बीजेपी नेता जीत राम मुंडा का हत्यारा अली शेर मारा गया. वो वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था. उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.

  • झारखंड सरकार की घोषणा, UPSC पीटी निकालो एक लाख रुपये ले जाओ

झारखंड सरकार ने पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए खास पहल की है. वैसे छात्र जो एससी-एसटी वर्ग से आते हैं और सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सरकार एक लाख रुपये की मदद करेगी.

  • एसीबी की टीम को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, इंस्पेक्टर घायल, आरोपी फरार

गढ़वा जिले के रंका थाना में एक अप्रत्याशित घटना घटी है. रंका थाना के एक पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में कार्रवाई करने गई पलामू एसीबी की टीम पर पुलिस ने हमला कर दिया. जिसमें एसीबी के इंस्पेक्टर अजीत एक्का सहित दो लोग घायल हो गए.

  • आसियान-भारत सम्मेलन में शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया के आमंत्रण पर 18वें दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन, आसियान-भारत सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

  • रांची में थम नहीं रहा महिलाओं के खिलाफ अपराध, छेड़खानी का विरोध करने कर पर मारपीट और फाड़े कपड़े

राजधानी रांची में महिलाओं के खिलाफ अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है. रांची के जगन्नाथपुर में जहां एक महिला ने कुछ लोगों पर शराब पीकर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया है तो वहीं बरियातू की महिला ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया. दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

  • वरदान साबित हो रहा फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, हड़िया-दारू छोड़ सम्मान की जीवन जी रही हैं महिलाएं

झारखंड में सरकार की फूलो झानो आशीर्वाद अभियान कई महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ है. इस योजना का लाभ लेकर कई महिलाएं शराब बेचना छोड़कर सम्मानजनक रोजगार कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं.

Last Updated : Oct 28, 2021, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details