झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में डूबने से तीन बच्चों की मौत, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

पलामू में डूबने से तीन बच्चों की मौत, ग्रेफाइट माइंस में हादसा, पूरे राज्य के मनरेगा कर्मी करेंगे मंत्री आलमगीर आलम के आवास का घेराव, झारखंड में झोला छाप डॉक्टरों पर नकेल कसेगी सरकार, ऑटो चालक द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर डंडे से मारकर तोड़ा पैर, FJMCH से 11 सीनियर रेजिडेंट के जाने के बाद बढ़ी मुश्किलें, सिर्फ 09 डॉक्टरों के भरोसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल..ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Aug 21, 2022, 9:01 PM IST

  • पलामू में डूबने से तीन बच्चों की मौत, ग्रेफाइट माइंस में हादसा

पलामू में हुए हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई. हादसा जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में हुआ है. हादसा बंद ग्रेफाइट माइंस में हुआ है. जहां बच्चे खेलने गए थे.

  • पूरे राज्य के मनरेगा कर्मी करेंगे मंत्री आलमगीर आलम के आवास का घेराव, सरकार पर भेदभाव का लगाया आरोप

Jharkhand MNREGA workers सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आवास का घेराव करेंगे. उन्होंने राज्य सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए उनके मानदेय में आंशिक बढ़ोतरी को ठगने का नाम दिया है. इसे लेकर वे काफी आक्रोशित हैं.

  • झारखंड में झोला छाप डॉक्टरों पर नकेल कसेगी सरकार, सिविल सर्जन ने पूरी लिस्ट

झारखंड सरकार राज्य के झोला छाप डॉक्टरों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राज्य के सभी सिविल सर्जनों ने अपने अपने जिलों के सीएचसी प्रभारियों से अपने अपने क्षेत्र के फर्जी डॉक्टरों की लिस्ट मांगी है.

  • Dumka Rape Attempt, ऑटो चालक द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर डंडे से मारकर तोड़ा पैर

Dumka Rape Attempt, ऑटो चालक द्वारा रेप की कोशिश हुई है. Jarmundi Police Station इलाके में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास किया किया. विरोध करने पर आरोपी ऑटो चालक ने डंडे से मारकर नाबालिग के पैर तोड़ दिए. जिला बाल कल्याण समिति की देखरेख में उसका इलाज FJMCH में चल रहा है. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

  • FJMCH से 11 सीनियर रेजिडेंट के जाने के बाद बढ़ी मुश्किलें, सिर्फ 09 डॉक्टरों के भरोसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल

फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 11 सीनियर रेजिडेंट के जाने के बाद अब सिर्फ 09 डॉक्टरों के भरोसे पीजेएमसीएच चल रहा है. स्थिति इतनी खराब हो गई है कि नेत्र और मनोचिकित्सक से भी इमरजेंसी में ड्यूटी लेनी पड़ रही है.

  • लगातार बारिश के बाद लोध फॉल की बढ़ी खूबसूरती, दिख रहा अद्भुत नजारा, देखें VIDEO

लातेहार में बारिश के बाद लोध फॉल की खूबसूरती बढ़ गई है. यहां 143 मीटर उपर से गिरने वाला पानी लोगों को काफी लुभाता है. इसे देखने के लिए यहां काफी लोग पहुंच रहे हैं.

  • रामगढ़ में करंट लगने से सीसीएलकर्मी समेत दो की मौत, कपड़ा फैलाने के दौरान हादसा

रामगढ़ में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वाला शख्स सीसीएल कर्मचारी था. घटना रामगढ़ के रिवर साइड की है.

  • रांची की सड़कों पर दौड़ रहे हैं मौत का जुगाड़, हादसे के बाद टूटेगी प्रशासन की नींद

रांची की सड़कों पर जुगाड़ गाड़ी का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. माल ढोने के लिए इन गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है. ये गाड़ियां पर्यावरण को प्रदूषित तो करते ही हैं, साथ ही इनसे हादसे का भी हमेशा डर बना रहता है.

  • नोएडा की गालीबाज महिला, सिक्योरिटी गार्ड से की बदतमीजी, Video Viral

नोएडा के सेक्टर 126 के जेपी ग्रीन विश टाउन सोसायटी में शनिवार को एक महिला ने वहां तैनात गार्ड के साथ बदतमीजी की. उसने सभी गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी. मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

  • सुखाड़ पर चर्चा के बहाने सीएम हेमंत ने दुरुस्त किए कुर्सी के कील कांटे, कैबिनट बैठक से पहले जानेंगे विधायकों की राय

झारखंड में सुखाड़ पर चर्चा के लिए बीते दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर यूपीए विधायक दल के विधायकों का मजमा लगा. कहने को तो बैठक अकाल पर चर्चा के लिए थी, लेकिन जैसे कि पूर्व में संकेत मिल रहे थे बैठक में झारखंड के राजनीति को लेकर अहम फैसले लिए गए. बीते दिनों प. बंगाल में विधायक कैश कांड और खुद को पत्थर खदान लीज आवंटन मामले में ईसी में सुनवाई के बाद के हालात से निपटने पर चर्चा हुई. इस दौरान CM Hemant Soren ने कुर्सी के कील कांटे दुरुस्त किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details