झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP AT 11AM 20 अगस्त से एयर इंडिया की रांची दिल्ली विमान सेवा बंद, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी खबरें..अधिवक्ता राजीव कुमार को रिमांड पर लेगी ईडी, आज रांची में होगी पेशी, धनबाद में भू धंसान, जमीन में समा गई ड्रिल मशीन, 8 साल के बच्चे के हत्यारे को फांसी की सजा, पटक पटककर ली थी मासूम की जान, जमशेदपुर में रेल टिकट कालाबाजारी का गोरखधंघा, पकड़े गए तीन धंधेबाज, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP AT 11AM

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 18, 2022, 11:02 AM IST

  • अधिवक्ता राजीव कुमार को रिमांड पर लेगी ईडी, आज रांची में होगी पेशी

पश्चिम बंगाल में 50 लाख रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किए गए झारखंड हाई कोर्ट के advocate Rajiv Kumar को ईडी रिमांड पर लेगी. इसके लिए आज राजीव कुमार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पेशी के दौरान ईडी, कोर्ट से राजीव कुमार की रिमांड मांग सकती है.

  • जम्मू कश्मीर में जवाहर सुरंग के पास बादल फटने से अस्थायी तम्बू और मवेशी बहे

जम्मू कश्मीर के काजीगुंड इलाके में जवाहर सुरंग के पास आज तड़के बादल फटने से एक अस्थायी टेंट और मवेशी बह गए. घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत है.

  • ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामला, सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से आज रखा जा सकता है अपना पक्ष

CM Hemant Soren से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सुनवाई पूरी हो गई है. इस मामले में सीएम के अधिवक्ता के द्वारा आज डॉक्यूमेंट सबमिट किया जा सकता है.

  • कलकत्ता हाई कोर्ट ने झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायकों को दी जमानत, लेकिन नहीं छोड़ सकते कोलकाता

झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को कलकत्ता हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. अदालत ने यह शर्त रखी है कि तीनों विधायकों को 3 महीने तक कोलकाता में ही रहना होगा. इसके अलावा हफ्ते में एक दिन आईओ के सामने पेश होना पड़ेगा.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, हाई कोर्ट में सुनवाई पर रोक

Chief Minister Hemant Soren से जुड़े मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने याचिका पर फैसला देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राहत दी है.

  • 20 अगस्त से एयर इंडिया की रांची दिल्ली विमान सेवा बंद, 31 दिसंबर तक नहीं की जाएगी टिकटों की बिक्री

20 अगस्त से एयर इंडिया दिल्ली-रांची-दिल्ली विमान सेवा बंद कर रही (stop flight service from August 20) है. इसके लिए 20 अगस्त के बाद से 31 दिसंबर तक टिकटों की बिक्री नहीं की जाएगी. दोबारा ये सेवा कब शुरू होगी. इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

  • धनबाद में भू धंसान, जमीन में समा गई ड्रिल मशीन

धनबाद में भू धंसान की घटना (landslide in Dhanbad) हुई है. जिसमें ड्रिल मशीन जमीन में दब गयी (machine buried in ground) है. निरसा इलाके के बीसीसीएल सीबी एरिया दहीबाड़ी में गुरुवार सुबह की ये घटना है.

  • 8 साल के बच्चे के हत्यारे को फांसी की सजा, पटक पटककर ली थी मासूम की जान

चाईबास में 8 साल के बच्चे के हत्यारे को कोर्ट ने फांसी की सजा दी है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला की अदालत ने 5 महीने के अंदर सुनवाई पूरी करते हुए ये फैसला सुनाया है.

  • बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की मुश्किल बढ़ी, दिल्ली हाईकोर्ट ने रेप केस दर्ज करने का दिया आदेश

Delhi High Court ने उन्हें राहत देने से इनकार करते हुए दिल्ली पुलिस को उनके खिलाफ महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. न्यायालय ने कहा है कि तथ्यों से लगता है कि दिल्ली पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पूरी अनिच्छा प्रतीत होती है.

  • जमशेदपुर में रेल टिकट कालाबाजारी का गोरखधंघा, पकड़े गए तीन धंधेबाज

जमशेदपुर में रेल टिकट कालाबाजारी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए युवकों के पास से लगभग 70 ई टिकट भी बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details