झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: राष्ट्रपति चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand news

राष्ट्रपति चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक, विधायक और सांसदों को दिए द्रौपदी मुर्मू को वोट देने के निर्देश, राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को विधानसभा में वोट डालेंगे झारखंड के माननीय, मार्ग्रेट अल्वा विपक्ष की ओर से उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी, बस-ट्रक में सीधी टक्कर, 50 से ज्यादा घायल, रांची में भी मिडिल स्कूल के आगे लगाया उर्दू, पुलवामा में आतंकियों ने CRPF जवानों पर किया हमला..ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

By

Published : Jul 17, 2022, 9:01 PM IST

  • राष्ट्रपति चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक, विधायक और सांसदों को दिए द्रौपदी मुर्मू को वोट देने के निर्देश

सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है. उससे पहले बैठक कर एक बार फिर से झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने अपने सभी विधायकों और सांसदों को द्रौपदी मुर्मू को वोट देने के निर्देश दिए.

  • राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को विधानसभा में वोट डालेंगे झारखंड के माननीय, पर्यवेक्षक ने तैयारियों का लिया जायजा

सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. झारखंड के विधायक विधानसभा में बनाए गए मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. झारखंड विधानसभा में वोटिंग को लेकर की गई तैयारियों का झारखंड के पर्यवेक्षक डॉ राजेंद्र कुमार जायजा लिया.

  • मार्ग्रेट अल्वा विपक्ष की ओर से उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी, राउत बोले- शिवसेना देगी साथ

विपक्षी दलों ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा को उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद ने इसकी घोषणा की. अब इस पद के लिए जगदीप धनखड़ और अल्वा के बीच सीधा मुकाबला होगा. उपराष्ट्रपति चुनाव 6 अगस्त को होना है.

  • ATM बदलकर पैसे निकालने वाला गिरोह फिर हुआ सक्रिय, प्रवासी मजदूर को 65 हजार की लगाई चपत

कोडरमा में ATM बदलकर पैसे निकालने वाला गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. झुमरी तिलैया थाना इलाके में उदय साव के अकाउंट से अपराधियों ने एटीएम बदल कर करीब 65 हजार रुपए निकाल लिए.

  • बस-ट्रक में सीधी टक्कर, 50 से ज्यादा घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा

लोहरदगा में बस चालक की लापरवाही ने 50 से अधिक लोगों की जान को खतरे में डाल दिया है. बस और ट्रक की सीधी टक्कर में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि चालकर गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात कर रहा था.

  • रांची में भी मिडिल स्कूल के आगे लगाया उर्दू, नोटिस जारी

रांची के चंदवे स्थित एक स्कूल के नाम के आगे उर्दू स्कूल लिख दिय़ा गया. जिसके बाद वहां रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी जाती है. जानकारी मिलने पर स्कूल के प्रिंसिपल को नोटिस जारी किया गया है.

  • GST IMPACT : पैकटबंद और लेबल वाली खाद्य वस्तुएं महंगी, बैंक चेक और अस्पताल के कमरे भी महंगे

जीएसटी बढ़ने की वजह से सोमवार से कई वस्तुओं के दाम बढ़ जाएंगे. इनमें पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ शामिल हैं. आटा, पनीर और दही महंगे हो जाएंगे. टेट्रा पैक और बैंक की तरफ से चेक जारी करने पर 18 प्रतिशत और एटलस समेत नक्शे तथा चार्ट पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा.

  • पुलवामा में आतंकियों ने CRPF जवानों पर किया हमला, एक शहीद

पुलवामा में आतंकियों ने पुलिस और CRPF के जवानों पर हमला किया है (militant attack in JKs Pulwama). इस हमले में एक जवान शहीद हो गया है. इलाके में घेराबंदी कर सर्चऑपरेशन चलाया गया है.

  • मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, पीएम की अनुपस्थिति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. संसदीय कार्यमंत्री ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पीएम मोदी नहीं आए. इसको लेकर कांग्रेस खफा हो गई. विपक्ष ने अग्निपथ योजना, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने का फैसला किया है.

  • पंचखरो डैम में नाव हादसा, 8 लोग लापता

गिरिडीह में नाव पलटने से हादसा हुआ है, जिसमें 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं. धनवार प्रखंड में गोरहंद व कोडरमा के मरकच्चो के बॉर्डर पर स्थित पंचखरो डैम में हादसा हुआ है. मौके पर प्रशासन की टीम मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details