झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@9PM: मां ने दो बच्चों के साथ लगाई फांसी, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

रांची पुलिस का अजूबा कारनाम, लगा पोस्टर, फटा पोस्टर, सुप्रीम कोर्टः सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ याचिका को सुनवाई योग्य ठहराने के मामले में शीर्ष अदालत से तत्काल सुनवाई की मांग, ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामला: चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिया अंतिम मौका, 28 जून को होगी मामले की सुनवाई, रांची हिंसा पर बोले सीएम हेमंत सोरेन 'क्या चाहते हैं, पेट्रोल डीजल लेकर निकल जाएं'..ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

By

Published : Jun 14, 2022, 8:57 PM IST

  • Suicide in Palamu: मां ने दो बच्चों के साथ लगाई फांसी, इलाके में मातम

पलामू में आत्महत्या (suicide in palamu) का मामला सामने आया है. नीलांबर पीतांबर थाना क्षेत्र के बसौरा में एक मां ने दो बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

  • रांची पुलिस का अजूबा कारनाम, लगा पोस्टर, फटा पोस्टर

रांची पुलिस ने पहले तो हिंसा में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर शहर के चौक चौराहों पर लगवाए. लेकिन लगाने के कुछ ही मिनटों के बाद उसे हटाने का फरमान जारी कर दिया.

  • रांची हिंसा: हेमंत की पुलिस पर सहयोगी राजद का आरोप, कहा- खूफिया और पुलिस दोनों फेल

रांची हिंसा मामले में गठबंधन में शामिल राजद ने भी सरकार पर सवाल उठाए हैं. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव का कहना है कि हिंसा को पुलिस ने सही तरीके से नहीं निपटा और दो लोगों की जान चली गई.

  • सुप्रीम कोर्टः सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ याचिका को सुनवाई योग्य ठहराने के मामले में शीर्ष अदालत से तत्काल सुनवाई की मांग

झारखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वो सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में तत्काल सुनवाई करे. जिस पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि वो रजिस्ट्रार को याचिका के बारे में जानकारी दें.

  • ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामला: चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिया अंतिम मौका, 28 जून को होगी मामले की सुनवाई

ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले (office of profit case) में चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आखिरी मौका दिया है. मंगलवार को दिल्ली में सुनवाई के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने सुनवाई के लिए 28 जून की तिथि निर्धारित की है.

  • रांची हिंसा पर बोले सीएम हेमंत सोरेन 'क्या चाहते हैं, पेट्रोल डीजल लेकर निकल जाएं'

रांचीः विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रक्तदान कर सभी स्वस्थ लोगों से जरूरतमंदों के लिए ब्लड डोनेट करने की अपील की. इस दौरान रांची में हुई हिंसा पर मीडिया ने सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि 'क्या चाहते हैं पेट्रोल-डीजल लेकर निकल जाएं'.

  • उपद्रवियों के बैनर पोस्टर चौक चौराहों पर हुए चस्पा, रांची हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन

सोमवार को राज्यपाल के निर्देश के बाद मंगलवार को प्रशासन की ओर से रांची हिंसा में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर चौक चौराहों पर लगा दिए गए हैं. सोमवार को राज्यपाल रमेश बैस ने डीजीपी को निर्देश दिया था जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है.

  • 4 साल के लिए सेना में होगी भर्ती, 'अग्निपथ स्कीम' का राजनाथ सिंह ने किया एलान

Agnipath Recruitment Scheme: तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने दो हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी दी थी, जो छोटे कार्यकाल के लिए सेना में सैनिकों को शामिल करने का मार्ग प्रशस्त करेगी.

  • विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ दायर शिकायतवाद मामले में सुनावई, शिकायतकर्ता ने लगाए गंभीर आरोप

एमपी एमएलए की विशेष अदालत (MP MLA special court) में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ दायर शिकायतवाद पर सुनावई हुई. सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता राफिया नाज का बयान दर्ज किया गया. जिसमें राफिया ने विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले में ट्रायल शुरू होगा.

  • रांची में हुए उपद्रव के आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर डीजीपी सख्त, DIG कार्यालय में की समीक्षा

रांची में हुए उपद्रव के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो इसे लेकर डीजीपी नीरज सिन्हा खुद निगरानी कर रहे हैं. मंगलवार को डीआईजी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की समीक्षा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details