झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

TOP10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची की बड़ी खबरें

पंजाब : बोरवेल से निकाले गए ऋतिक की अस्पताल में मौत, Ind Vs SA T-20 Series : केएल राहुल बने कप्तान, J-K के तेज गेंदबाद उमरान की एंट्री, तूफान से उखड़ी बंसवारी, डर कर छिपे तीन लोगों की दबने से मौत, रांची में झारखंड आर्म्ड फोर्स के दफ्तरी ने किया सुसाइड, वजहों का खुलासा नहींं, क्वाड शिखर वार्ता से समूह के कार्यों में हुई प्रगति की समीक्षा का अवसर मिलेगा: मोदी...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

top ten news of jharkhand
top ten news of jharkhand

By

Published : May 22, 2022, 9:01 PM IST

  • पंजाब : बोरवेल से निकाले गए ऋतिक की अस्पताल में मौत

पंजाब के होशियारपुर जिले में 6 साल का बच्चा कुत्ते से बचने के दौरान बोरवेल में गिर गया था. बच्चा अपने माता-पिता के साथ खेत में था, तभी एक कुत्ता बच्चे के पीछे दौड़ा. कुत्ते से बचने के लिए वह भागकर वहां मौजूद बोरवेल की पाइप पर चढ़ गया और सीधा बोरवेल में जा गिरा. बच्चे का रेस्क्यू कर लिया गया था, लेकिन अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया

  • Ind Vs SA T-20 Series : केएल राहुल बने कप्तान, J-K के तेज गेंदबाद उमरान की एंट्री

अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. केएल राहुल को टीम का कैप्टन बनाया गया है. जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाद उमरान मलिक को मौका दिया गया है. आईपीएल में उनका प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा है. उनकी 95 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता ने सभी को आकर्षित किया है.

  • रांची में पेट्रोल पंप पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर रख कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, कहा-लौटा दो पुराने दिन

केंद्र सरकार के पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने पर भी सियासत रूकने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेसियों ने रांची में पेट्रोल पंप पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर रख प्रदर्शन किया और महंगाई को लेकर पुराने दिन लौटाने की मांग की. इससे पहले केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी कम करने से पेट्रोल के दाम में करीब साढ़े आठ रुपये और डीजल के दाम में सात रुपये की कमी आ गई थी. इसका झारखंड के भाजपा नेताओं ने स्वागत किया था और राज्य सरकार से वैट कम करने की मांग की थी.

  • सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद एक्शन में पुलिस, 15 दिन पुराने मामले में चंद घंटों में ही आरोपी को दबोचा

पाकुड़ और दुमका के बॉर्डर इलाके में छात्र के पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने इस पर संज्ञान लिया था. इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और कुछ घंटों में ही आरोपी नाबालिग लड़के को पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक मामला 15 दिन पुराना है और प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.

  • हजारीबाग एसपी से पीड़ित का अजीब आग्रह, कहा- साहब मेरी बाइक अपने पास रख लो

अपराधी हजारीबाग में वारदात के लिए नित नए हथकंडे अपना रहे हैं. अपराधियों की ऐसी ही एक चालबाजी में एक व्यक्ति फंस गया. इस पर वह सीधा एसपी के पास पहुंच गया और हजारीबाग के एसपी से ऐसी गुहार लगाई की जिले में चर्चा का विषय बन गई.

  • तूफान से उखड़ी बंसवारी, डर कर छिपे तीन लोगों की दबने से मौत

गढ़वा थाने के बरवाही गांव में रविवार को तूफान ने कहर ढा दिया. तूफान के बीच बंसवारी उखड़ने से उसके नीचे छिपे तीन शख्स की बांस के नीचे दबने से मौत हो गई.

  • रांची में झारखंड आर्म्ड फोर्स के दफ्तरी ने किया सुसाइड, वजहों का खुलासा नहींं

रांची के डोरंडा स्थित जैप वन में कार्यरत एक दफ्तरी ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

  • क्वाड शिखर वार्ता से समूह के कार्यों में हुई प्रगति की समीक्षा का अवसर मिलेगा : मोदी

मोदी टोक्यो में 24 मई को क्वाड शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ऑस्ट्रेलिया तथा जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि वह 36 से अधिक जापानी सीईओ और सैकड़ों भारतीय प्रवासी सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे.

  • NFHS 5 की रिपोर्ट में आए झारखंड की सेहत के चिंताजनक आंकड़े, स्वास्थ्य के इंडिकेटर लाल निशान पर

National family Health Survey 5 में झारखंड की सेहत के चिंताजनक आंकड़े सामने आए हैं. सेहत का हर इंडिकेटर राज्य लाल निशान के करीब है. इससे राज्य में सेहत की चिंताजनक स्थिति का इशारा मिल रहा है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार 5 साल तक के 67.5 फीसदी बच्चे एनीमिक हैं. राज्य में एनीमिया पीड़ित आबादी घटने के बजाय पहले के मुकाबले बढ़ गया है. इसके अलावा और भी इंडिकेटर हैं जिनमें राज्य के लोगों की स्थिति खराब है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

  • थॉमस कप विजेताओं से मिले PM मोदी, कहा- जज्बा लेकर हमें आगे बढ़ना है

14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया को मात देकर भारत ने पहली बार थॉमस कप जीता और इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत समेत अन्य खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details