झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@9PM: तीन राज्यों की पुलिस ने रामगढ़ के होटल में मारा छापा, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - मलेशिया में फंसे झारखंड के 30 मजदूर

तीन राज्यों की पुलिस ने रामगढ़ के होटल में मारा छापा, 6 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, लालू दोबारा AIIMS के इमर्जेंसी में हुए भर्ती, पहले फिट बताकर किया था डिस्चार्ज, चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सांसद आरके राणा का निधन, JAC मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की तैयारियां पूरी....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9PM.

TOP TEN NEWS OF JHARKHAND
TOP TEN NEWS OF JHARKHAND

By

Published : Mar 23, 2022, 9:07 PM IST

  • तीन राज्यों की पुलिस ने रामगढ़ के होटल में मारा छापा, 6 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

रामगढ़ थाना क्षेत्र के होटल ब्लू डायमंड से हैदराबाद और दिल्ली की साइबर पुलिस ने रामगढ़ पुलिस की मदद से छापेमारी की और छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इन अपराधियों ने कई राज्यों में लोगों से ठगी की है.

  • पेट्रोल डीजल की कीमत के खिलाफ झारखंड महिला कांग्रेस का आंदोलन, 26 मार्च को पूरे राज्य में होगा प्रदर्शन

पांच महीने बाद पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. इसके विरोध में झारखंड महिला कांग्रेस की नेताओं ने रांची विरोध प्रदर्शन किया.

  • JAC मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की तैयारियां पूरी, 24 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा में करीब सात लाख विद्यार्थी देंगे इम्तिहान

झारखंड में JAC मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो रही है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. कल से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इसमें छह लाख 80 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे.

  • लालू दोबारा AIIMS के इमर्जेंसी में हुए भर्ती, पहले फिट बताकर किया था डिस्चार्ज

रिम्स अस्पताल ने इमरजेंसी बताकर लालू यादव को दिल्ली रेफर किया था. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही एम्स ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है. अब एक बार खबर है कि लालू को दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती (Lalu Yadav Admitted In AIIMS) कराया गया. ऐसे में लालू यादव पर रिम्स की रिपोर्ट पर सवाल उठने लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर

  • चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सांसद आरके राणा का निधन

चारा घोटाला में सजायाफ्ता और पूर्व सांसद आरके राणा का निधन हो गया है. आरके राणा चारा घोटाला मामले में डोरंडा ट्रेजरी से गबन मामले में रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे थे. तबीयत खराब के बाद उन्हें रिम्स रांची में भर्ती कराया गया उसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया था. कहा जा रहा है कि मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से उनका निधन हो गया.

  • नक्सलियों के अर्थतंत्र पर बड़े वार की तैयारी, राडार पर कई सफेदपोश मददगार

झारखंड में नक्सली अब कमजोर हो रहे हैं. झारखंड पुलिस नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले बूढ़ा और बुलबुल जंगल में भी सेंधमारी कर चुकी है. अब झारखंड पुलिस नक्सलियों के अर्थतंत्र पर वार कर उसे पूरी तरह से खत्म करने पर काम कर रही है. इसके लिए रोडमैप भी तैयार कर लिया गया है. झारखंड पुलिस के निशाने पर कई ऐसे सफेदपोश हैं जो नक्सलियों को सीधे या फिर किसी और तरह से मदद कर रहे हैं.

  • विधायकों को देना होगा सम्मान, सीएस और कैबिनेट सचिव होंगे जिम्मेवार, आसन से निर्देश जारी

विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने राज्य के मुख्य सचिव और कैबिनेट सचिव को निर्देश दिया है कि प्रावधानों के मुताबिक विधायकों को सम्मान दिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं होना चाहिए.

  • मलेशिया में फंसे झारखंड के 30 मजदूर, हाथ जोड़कर वतन वापसी की कर रहे अपील

झारखंड के 30 प्रवासी मजदूर पिछले दो महीने से मलेशिया में फंसे हुए हैं. मजदूरों की वतन वापसी के लिए सरकारी स्तर पर किसी तरह की कोई पहल शुरू नहीं हुई है. इससे मजदूरों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. मलेशिया में फंसे मजदूरों ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर केंद्र और राज्य सरकार के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों से वतन वापसी में सहयोग करने की अपील की है.

  • धनबाद: डी नोबिली स्कूल के छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप

धनबाद के सिंदरी में डी नोबिली स्कूल के एक छात्र की संदिग्ध मौत हो गई है. एक तरफ स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्र की तबीयत खराब थी. वहीं, छात्र के परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि उसके साथ मारपीट की गई थी.

  • समरी लाल ने की मनातू में फ्लाईओवर बनाने की मांग, कहा- 17 महीनों में 34 लोगों की हो चुकी है मौत

कांके विधायक समरी लाल ने मनातू में फ्लाईओवर बनाने की मांग झारखंड विधानसभा में की है. उनका कहना है कि फ्लाईओवर नहीं होने से पिछले 17 महीनों में करीब 34 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details