- भारत में कोविड-19 के 37,379 नए मामले, ओमीक्रोन के कुल 1,892 केस
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, ओमीक्रोन स्वरूप के सबसे अधिक मामले (Most cases of Omicron) महाराष्ट्र में पाए गए (omicron cases in maharastra) हैं. यहां सबसे अधिक 568 मामले दर्ज किये गए हैं, जबकि दिल्ली में 382 मामले हैं. ओमिक्रोन के कुल 1,892 मरीजों में से 766 मरीज स्वस्थ होकर घर या अपने देश लौट गए हैं.
- children covid vaccination : पहले दिन लगे 40 लाख + टीके, पीएम ने कहा, मेरे युवा दोस्तों को बधाई
15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों को कोरोना टीका (children covid vaccination) लगाए जाने पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने आने वाले दिनों में और अधिक युवाओं से टीकाकरण कराने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन से देश का यूथ सुरक्षित होगा. उन्होंने कहा, '...मेरे युवा दोस्तों को बधाई.' बता दें कि पहले दिन 40 लाख से अधिक पात्र किशोरों को वैक्सीन लगाई गई. कोविन पोर्टल के मुताबिक रात 9 बजे तक 51.52 लाख किशोरों ने पंजीकरण कराया. इस आयु वर्ग में अनुमानित 7.4 करोड़ बच्चे हैं.
- Omicron in Jharkhand: झारखंड में मिनी लॉकडाउन! स्कूल कॉलेज बंद, जानिए क्या-क्या खुले रहेंगे
झारखंड में कोरोना (Omicron in Jharkhand) एक बार फिर डराने लगा है. इसे लेकर सरकार भी सतर्क है. झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक हुई है. बैठक के बाद स्कूल कॉलेज बंद करने का फैसला लिया गया है. शाम आठ बजे के बाद बाजार भी बंद हो जाएंगे.
- दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, सोमवार को देहरादून में की थी रैली
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि, जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट करें और परीक्षण करवाएं. बता दें कि केजरीवाल ने सोमवार को उत्तराखंड में रैली की थी. देहरादून के परेड ग्राउंड में उनकी रैली में भारी भीड़ उमड़ी थी. यह एक बड़ी चिंता का विषय है.
- गोंदलपुरा कोल ब्लॉक आवंटन को ग्रामीणों ने नहीं दी स्वीकृति, विरोध के कारण बलोदर गांव में आमसभा स्थगित, गोंदलपुरा में बैठक की तैयारी
जमीन अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर ग्रामीणों और उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी के बीच बात नहीं बन पाई. गोंदलपुरा कोल ब्लॉक आवंटन की स्वीकृति के लिए बुलाई गई आमसभा ग्रामीणों के विरोध के कारण स्थगित करनी पड़ी. आज गोंदलपुरा में इसको लेकर आमसभा बुलाई गई है.
- Petrol Diesel Price in Jharkhand: सप्ताह के दूसरे दिन स्थिर रहे डीजल पेट्रोल के दाम, जानिए रांची में क्या है भाव