झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबर...पलामू के चैनपुर थाने में सफाई के दौरान ब्लास्ट, मुंशी समेत पांच जख्मी, एक तस्वीर ने बढ़ाई यूपी में सियासी सरगर्मी, 'नया भारत' बनाने का मोदी-योगी ने लिया संकल्प, प्रशांत बोस की गिरफ्तारी का विरोधः नक्सलियों का चार राज्यों में तीन दिन बंद का ऐलान, नक्सलियों ने लगाए पोस्टर, World Fisheries Day: मछली पालन में झारखंड कैसे बनेगा निर्यातक राज्य! फिशरीज कॉलेज की मान्यता पर खतरा. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

top ten news
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Nov 21, 2021, 6:58 PM IST

  • पलामू के चैनपुर थाने में सफाई के दौरान ब्लास्ट, मुंशी समेत पांच जख्मी

पलामू के चैनपुर थाने में रविवार को सफाई के दौरान अचानक विस्फोट (Blast during cleaning in chainpur police station palamu) हो गया. इसमें चार चौकीदार और थाने के मुंशी घायल हो गए. घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

  • एक तस्वीर ने बढ़ाई यूपी में सियासी सरगर्मी, 'नया भारत' बनाने का मोदी-योगी ने लिया संकल्प

कहावत है कि एक तस्वीर एक हजार से ज्यादा शब्द बोलती है और आज एक ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर रखकर चलने की एक तस्वीर ने दोनों नेताओं के बीच संबंधों के बारे में बहुत कुछ बता दिया है.

  • प्रशांत बोस की गिरफ्तारी का विरोधः नक्सलियों का चार राज्यों में तीन दिन बंद का ऐलान, नक्सलियों ने लगाए पोस्टर

बिहार-झारखंड में माओवादियों के सुप्रीम कमांडर प्रशांत बोस और गढ़ चिरौली मुठभेड़ में 26 नक्सलियों के मारे जाने से नक्सली बौखला गए है. अभी नक्सलियों ने 20 नवंबर को भारत बंद (Bharat band) का आह्वान किया था, अब चार राज्यों में 23 नवंबर से तीन दिन के बंद का ऐलान किया है.

  • मेयर आशा लकड़ा पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को भरोसा, मिली राष्ट्रीय मंत्री की जिम्मेदारी

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा पर भरोसा जताते हुए उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय मंत्री बनाया है. राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और राज्य के सभी भाजपा नेता कार्यकर्ता को धन्यवाद दिया.

  • झारखंड के गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट में बनता था वैक्सीन, अब करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी परिणाम शून्य

झारखंड की राजधानी रांची स्थित गवर्नमेंट वैक्सीन इंस्टीट्यूट( Government Vaccine Institute) में एंटी रेबीज वैक्सीन(Anti rabies vaccine) बनता था. लेकिन वर्ष 1993 से वैक्सीन बनने का काम बंद है. इसके बावजूद सरकार वेतन मद में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है.

  • World Fisheries Day: मछली पालन में झारखंड कैसे बनेगा निर्यातक राज्य! फिशरीज कॉलेज की मान्यता पर खतरा

21 नवंबर को पूरी दुनिया में विश्‍व मत्स्य दिवस (World Fisheries Day) मनाया जा रहा है. रांची में भी इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की मछली पालकों को ऑनलाइन जानकारी दी गई. मछली उत्पादन में झारखंड आत्मनिर्भर राज्य बन गया है.

  • तीनों नए कृषि कानून को वापस लेना चुनावी स्टंट, यूपी-पंजाब चुनावों में बीजेपी को नहीं मिलेगा लाभ: बन्ना गुप्ता

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने तीनों नए कृषि कानून (Three New Agricultural Laws) को वापस लेने को यूपी और पंजाब चुनाव (UP and Punjab Elections) के लिए स्टंट बताया है. हालांकि बन्ना गुप्ता ने ये भी कहा कि इसका फायदा अगले साल यूपी और पंजाब में होने वाले चुनावों में बीजेपी को नहीं मिलेगा.

  • राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बोले, दोबारा बन सकता है कृषि कानून

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि आवश्यक पड़ने पर इस कानून को दोबारा लागू किया जा सकता है.

  • शर्मा की रिपोर्ट पर पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का लिया निर्णय !

पूर्व आईएएस व भाजपा एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें एक रिपोर्ट सौंपी थी. सूत्रों की मानें तो उस रिपोर्ट में करीब 40 से अधिक जिलों की जमीनी हकीकत को बिना किसी हेर फेर के पेश किया गया था, जिसके बारे में जान प्रधानमंत्री भी परेशान हो गए थे. बताया जा रहा है कि इस पर गहन मंथन के बाद कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया गया.

  • खेल में राजनीति का समावेश गलत, झारखंड में प्रतिभाशालियों की कमी नहीं: मिथिलेश ठाकुर

धनबाद में फुटबॉल एसोसिएशन की बैठक हुई. जिसमें झारखंड की पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री और राज्य फुटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन मिथिलेश ठाकुर भी शामिल हुए. बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि खेल में राजनीति का समावेश नहीं होना चाहिए. झारखंड सरकार खेल को बढ़ाना देने के लिए लगातार प्रयासरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details