झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झामुमो में मचा हड़कंप

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...झारखंड अनलॉक: अब रविवार को नहीं बंद होंगी दुकानें, छठ के लिए कोई प्रतिबंध नहीं, दीपावली से पहले सीता सोरेन ने फोड़ा ट्वीट बम, झामुमो में मचा हड़कंप, सीपीआईएम का तीन दिवसीय 7वां झारखंड राज्य सम्मेलन शुरू, बृंदा करात ने कहा- RSS मतलब राष्ट्रीय सर्वनाश समिति, 11वीं जूनियर वुमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप: हरियाणा बना चैंपियन, दूसरे नंबर पर रहा झारखंड, धनबाद जज मौत मामला: CBI को फिर फटकार, प्रगति रिपोर्ट पर हाई कोर्ट नाराज, कहा- 302 से 304 की तरफ जा रहा है मामला. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 29, 2021, 7:00 PM IST

  • झारखंड अनलॉक: अब रविवार को नहीं बंद होंगी दुकानें, छठ के लिए कोई प्रतिबंध नहीं

प्रोजेक्ट भवन में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में राज्य सरकार ने शादी विवाह में पांच सौ लोग शामिल होंगे. रविवार की बंदी से राहत देते हुए राज्य सरकार ने समय की बाध्यता खत्म कर दी गई है. छठ को लेकर सरकार ने तालाब एवं छट घाटों पर भी किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा. आपदा प्रबंधन की बैठक में लिए गये निर्णय की जानकारी स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी है.

  • दीपावली से पहले सीता सोरेन ने फोड़ा ट्वीट बम, झामुमो में मचा हड़कंप

दुर्गा सोरेन की पत्नी और जामा से विधायक सीता सोरेन ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ चार ट्वीट किए हैं. इस ट्वीट के बाद झामुमो में हड़कंप मच गया है. इस ट्वीट ने ये भी साफ कर दिया है कि झामुमो में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

  • सीपीआईएम का तीन दिवसीय 7वां झारखंड राज्य सम्मेलन शुरू, बृंदा करात ने कहा- RSS मतलब राष्ट्रीय सर्वनाश समिति

दुमका में सीपीआईएम का तीन दिवसीय सातवां झारखंड राज्य सम्मेलन शुरू हो गया. इस दौरान वाम नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बृंदा करात ने कहा कि आरएसएस मतलब राष्ट्रीय सर्वनाश समिति.

  • 11वीं जूनियर वुमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप: हरियाणा बना चैंपियन, दूसरे नंबर पर रहा झारखंड

11वीं जूनियर वुमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला झारखंड और हरियाणा के बीच खेला गया. झारखंड को 2-3 से मात देकर हरियाणा चैंपियन बना गया.

  • BREAKING: गुमला में पिकअप वैन ने ऑटो में मारी टक्कर, 3 की मौके पर मौत

गुमला के डुमरी थाना क्षेत्र में टांगर टोली के पास तेज रफ्तार पिकअप ने एक ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पलट गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य पांच लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही डुमरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मृतकों की पहचान अब तक नहीं हुई है.

  • धनबाद जज मौत मामला: CBI को फिर फटकार, प्रगति रिपोर्ट पर हाई कोर्ट नाराज, कहा- 302 से 304 की तरफ जा रहा है मामला

धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद मौत मामले में आज हाई कोर्ट में सीबीआई की ओर से प्रगति रिपोर्ट पेश की गई. रिपोर्ट से नाराज हाई कोर्ट ने सीबीआई पर कड़ी टिप्पणी की है.

  • 4th झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत, पहले दिन 30 फिल्मों की स्क्रीनिंग

रांची में चौथे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरुआत हो गई. तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव का समापन 31 अक्टूबर को होगा.

  • केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के खिलाफ धनबाद कोर्ट ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश, कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत अन्य के खिलाफ धनबाद कोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. 19 अगस्त को अन्नपूर्णा देवी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हुई थी. मंत्री समेत पर अन्य के खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले की शिकायत दर्ज कराई गई थी.

  • JAP-2 ग्राउंड में पासिंग परेड, झारखंड पुलिस को मिले 482 रेडियो ऑपरेटर्स

झारखंड को आज 482 रेडियो ऑपरेटर और 6 डीएसपी मिले हैं. टाटीसिल्वे स्थित जैप टू में आज पासिंग आउट परेड हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

  • भाजपा में ऑल इज नॉट वेल, EX MLA जेपी ने कहा- सक्रिय कार्यकर्ताओं को किया जा रहा है दरकिनार

गिरिडीह भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. यहां सीधे तौर पर जिला कमिटी से बड़े नेता नाराज चल रहे हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन में यह बातें दिखी भी यहां वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक प्रो जेपी वर्मा नहीं पहुंचे. पूर्व विधायक प्रो जेपी से ईटीवी भारत ने बात की है. देखिये EXCLUSIVE बातचीत.

ABOUT THE AUTHOR

...view details