झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...झारखंड में हाथियों का आतंक जारी, महिला के हाथ को शरीर से कर दिया अलग, टी-20 वर्ल्डकप : दुबई में क्रिकेट का महाकुंभ, फैन्स पर चढ़ा रोमांच का बुखार, जानें सब कुछ, चार दिनों में हाथी ने ली पांच लोगों की जान, जंगल से सटे गांवों में लगातार कर रहे हमला, भूटान में चीन का दखल : भारत के लिए बजी खतरे की घंटी, ड्रैगन के हर दांव-पेच को यहां समझिए...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@7PM

ETV Bharat
टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 17, 2021, 6:59 PM IST

  • झारखंड में हाथियों का आतंक जारी, महिला के हाथ को शरीर से कर दिया अलग

धनबाद के मनियाडीह में हाथी उत्पात मचाया. हाथी ने एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया और उसके हाथ को शरीर से अलग कर दिया. महिला को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

  • टी-20 वर्ल्डकप : दुबई में क्रिकेट का महाकुंभ, फैन्स पर चढ़ा रोमांच का बुखार, जानें सब कुछ

आईपीएल 2021 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन रोमांच बरकरार रहेगा. क्योंकि यूएई और ओमान में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आज यानी 17 अक्टूबर से होने जा रही है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 10 व 11 नवंबर को तथा खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा भारत व पाकिस्तान के बीच मैच 24 अक्टूबर को होगा.

  • चार दिनों में हाथी ने ली पांच लोगों की जान, जंगल से सटे गांवों में लगातार कर रहे हमला

गिरिडीह में हाथी आतंक का दूसरा नाम बन चुके हैं. हाल के दिनों में घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाने के अलावा उन्होंने कई लोगों की जान भी ली है. पिछले चार दिनों के भीतर हाथी ने लगातार हमला किया है, जिसमें अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

  • भूटान में चीन का दखल : भारत के लिए बजी खतरे की घंटी, ड्रैगन के हर दांव-पेच को यहां समझिए

दशहरे के मौके पर भारत उत्सव के मूड में था तो आश्चर्यजनक डेवलपमेंट के तहत चीन व भूटान के बीच सीमा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. कहने को तो यह चीन-भूटान के बीच सीमा वार्ता के लिए तीन चरण का रोडमैप है लेकिन इसकी दखलअंदाजी भारत को भी परेशान करने वाली है. पढ़ें ईटीवी भारत की यह विशेष रिपोर्ट.

  • झारखंड में बारिश का अलर्ट, किसानों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम वित्राग के अलर्ट के मुताबिक 19 अक्टूबर तक राज्य के उत्तरी जिलों में कहीं भारी बारिश तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है. इसलिए किसानों और आमलोगों को बारिश के दौरान पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

  • रांची के नूरी मस्जिद के पास फायरिंग, खौफ से दुकानदारों ने गिराए शटर

राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में नूरी मस्जिद के पास गोलीबारी की गई है. इस घटना से आसपास दहशत फैल गई. डरे दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिरा दिए.

  • पुलिसकर्मियों पर 55 लाख रुपये के जेवरात गबन का आरोप, जांच के आदेश

सिमडेगा में बांसजोर थाने के प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों पर 55 लाख रुपये के जेवरात के गबन का आरोप लगा है. रायपुर पुलिस के आरोप के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं.

  • खेल मंत्री ने किया झारखंड राज्य सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन, कहा- सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए तत्पर

झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने दुमका में चार दिवसीय झारखंड राज्य सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट (Jharkhand State Senior Badminton Tournament) का उद्घाटन किया. टूर्नामेंट में राज्य भर के 125 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. बैडमिंटन टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए तत्पर है.

  • आक्रामक ओवैसी के पीएम से तीखे सवाल- चीन का नाम लेने से डर क्यों, आशीष के अब्बाजान को क्यों बचा रही सरकार?

असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से तीखा सवाल किया है. गाजियाबाद में आयोजित एक रैली में ओवैसी ने पूछा कि पीएम मोदी चीन का नाम लेने से क्यों डर रहे हैं ?

  • राम मंदिर में कोणार्क जैसी तकनीक का होगा इस्तेमाल, सूर्य की किरणों से चमकेगा गर्भगृह

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है. इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि भगवान राम के मंदिर में प्रत्येक रामनवमी पर गर्भगृह में सूर्य की किरणें रामलला को सुशोभित करें, ऐसे एक प्रस्ताव पर काम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details