झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की दस बड़ी खबरें

गिरिडीह में लोगों पर 'मौत' बनकर क्यों टूट रहीं मधुमक्खियां, एक माह में किलर मधुमक्खियां ले चुकी हैं 9 लोगों की जान, पीएम के कार्यक्रम को सीएम ने किया हाईजैक, हेमंत सोरेन ने एक दिन पहले ही कर दिया PSA प्लांट का उद्घाटन, आखिर क्यों रिम्स में मुख्यमंत्री की जगह स्वास्थ्य मंत्री को करना पड़ा PSA प्लांट का उद्घाटन, लखीमपुर खीरी कांडः सीपी सिंह बोले-लाश पर ठीक नहीं सियासत, कांग्रेस बोली-घटना के लिए भाजपा दोषी, धनबाद जज मौत मामला: विधायक पूर्णिमा सिंह के रिश्तेदार तक पहुंची जांच की आंच, सीबीआई ने भेजा नोटिस. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9PM

top10
top10

By

Published : Oct 6, 2021, 9:03 PM IST

  • गिरिडीह में लोगों पर 'मौत' बनकर क्यों टूट रहीं मधुमक्खियां, एक माह में किलर मधुमक्खियां ले चुकी हैं 9 लोगों की जान

गिरिडीह में आए दिन मधुमक्खियां लोगों को निशाना बना रहीं हैं, इसकी वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है. हालांकि एक माह में मधुमक्खियों के हमले(bee attack) में 9 लोगों की जान जाने से इलाके में दहशत है. इन किलर मधुमक्खियों के कारण लोग सहमे हुए हैं.

  • पीएम के कार्यक्रम को सीएम ने किया हाईजैक, हेमंत सोरेन ने एक दिन पहले ही कर दिया PSA प्लांट का उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को हाईजैक कर लिया. ऐसा इसलिए क्योंकि गुरुवार को पीएम सभी राज्यों में पीएम केयर से बने PSA प्लांट का उद्घाटन करने वाले थे लेकिन एक दिन पहले ही हेमंत सोरेन ने प्लांट का उद्घाटन कर दिया. इसको लेकर झारखंड में सियासत गरमा गई है.

  • विधायक जी कहिन... काम कराना है तो देना पड़ेगा वोट, वरना...

अक्सर जनप्रतिनिधि बड़बोलेपन में कुछ ज्यादा ही बोल जाते हैं. जिसका ना सिर होता है और ना ही पैर. ऐसी बातें वो क्या सोच कर बोलते हैं, ये तो वे ही जानें. इस बार ये कारनामा किया है धनबाद के बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने. जोश-जोश में वो क्या बोल गए देखिए इस रिपोर्ट में.

  • आखिर क्यों रिम्स में मुख्यमंत्री की जगह स्वास्थ्य मंत्री को करना पड़ा PSA प्लांट का उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को सदर अस्पताल में PSA प्लांट का उद्घाटन किया. इसके बाद जैसे ही सीएम को पता चला कि गुरुवार को पीएम इसका उद्घाटन करने वाले हैं. तभी मुख्यमंत्री ने इस पर आपत्ति जताई और प्लान को कैंसिल कर दिया गया. सीएम रिम्स पहुंचे और सिर्फ कोबास मशीन का उद्घाटन कर वापस लौट गए. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स में PSA प्लांट का उद्घाटन किया.

  • लखीमपुर खीरी कांडः सीपी सिंह बोले-लाश पर ठीक नहीं सियासत, कांग्रेस बोली-घटना के लिए भाजपा दोषी

यूपी के लखीमपुर खीरी की घटना (Politics on lakhimpur kheri incident in jharkhand) पर झारखंड में सियासत तेज है. एक तरफ विपक्ष इस पर हमलावर है तो भाजपा बचाव की मुद्रा में है. बीते दिन सीएम ने घटना की निंदा की थी तो बाद में कांग्रेस ने घटना के लिए भाजपा को दोषी बता दिया. अब भाजपा नेता सीपी सिंह ने कहा है कि लाश पर सियासत ठीक नहीं है.

  • धनबाद जज मौत मामला: विधायक पूर्णिमा सिंह के रिश्तेदार तक पहुंची जांच की आंच, सीबीआई ने भेजा नोटिस

धनबाद के जज उत्‍तम आनंद मौत मामले में CBI की जांच की आंच झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के करीबी रिश्‍तेदार तक पहुंच गई है. जांच एजेंसी ने कांग्रेस विधायक के मौसेरे देवर हर्ष सिंह को पूछताछ के लिए नोटिस दिया है.

  • BJP को राजस्थान में किसी के नाम के दम पर सत्ता पाने की जरुरत नहीं: पूनिया

भाजपा को राजस्थान में चुनाव जीतने या सरकार बनाने के लिए सचिन पायलट की जरूरत नहीं है. हमारी पार्टी सभी तरह से सक्षम है और उसने प्रदेश और देश में कई बार अपने दम पर सरकार बनाई है. यह बात ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर सचिन शर्मा से बात करते हुए राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कही. बातचीत के दौरान पूनिया ने पार्टी के अंदर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से किसी भी प्रकार के टकराव की बात को नहीं माना. उनके हिसाब से पार्टी में सब ठीक चल रहा है. आप भी इस रोचक बातचीत को सुनिए...

  • धोनी का खुलासा, IPL से रिटायरमेंट के बाद बॉलीवुड में एंट्री करेंगे या नहीं, जानें

टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था. अब धोनी के आईपीएल (Indian Permier League) से रिटायरमेंट की खबरें आ रही हैं. इसी के साथ अब धोनी के बॉलीवुड में आने की भी अटकलें लग रही हैं. एक इवेंट में धोनी ने बॉलीवुड में एंट्री को लेकर अपनी बात साफतौर पर रख दी है.

  • रांची के ठाकुर गांव में घुसा जंगली हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण

रांची के बुढ़मू प्रखंड में हाथियों का झुंड घुस गया है. जिससे इलाके के लोग दहशत में हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर नजर रखे हुए हैं.

  • गुमला में रिटायर्ड फौजी की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या, अपराधी फरार

गुमला में दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details