झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Top10 @9AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - JHARKHAND TOP NEWS

झारखंड की बड़ी 10 खबरें..शहीद ध्रुव कुंडू की शौर्य गाथा, 13 साल की उम्र में खट्टे किए अंग्रेजों के दांत, क्वाड वैश्विक भलाई के लिए ताकत के रूप में काम करेगा : पीएम मोदी, MODI-BIDEN MEETING : दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात, बाइडेन बोले- भारत-अमेरिका के बीच संबंध मजबूत, सिविल सेवा परीक्षा में झारखंड के अभ्यर्थियों का भी बेहतर प्रदर्शन, हजारीबाग के उत्कर्ष कुमार को मिला 55वां रैंक, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@9AM

झारखंड की अब तक की बड़ी खबरें
JHARKHAND TOP NEWS

By

Published : Sep 25, 2021, 9:04 AM IST

  • शहीद ध्रुव कुंडू की शौर्य गाथा, 13 साल की उम्र में खट्टे किए अंग्रेजों के दांत

भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाने के लिए ना जाने कितने वीर सपूतों ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. अपने जज्बे और जोश से ऐसे क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. भारत को आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं. केंद्र सरकार इसे आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है. कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. 'ईटीवी भारत' अपनी विशेष पेशकश में अमर बलिदानियों के बारे में बता रहा है. इसी कड़ी में आज वीर ध्रुव कुंडू के बारे में पढ़िए जिन्होंने महज 13 साल की उम्र में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे.

  • क्वाड वैश्विक भलाई के लिए ताकत के रूप में काम करेगा : पीएम मोदी

व्हाइट हाउस में क्वाड लीडर्स समिट शुरू हो चुकी है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापानी पीएम योशीहिदे सुगा शिखर सम्मेलन में शामिल हुए हैं.

  • MODI-BIDEN MEETING : दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात, बाइडेन बोले- भारत-अमेरिका के बीच संबंध मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच ह्वाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई. बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आपको धन्यवाद देता हूं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत, करीबी और घनिष्ठ होना तय है.

  • UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित किया, शुभम कुमार ने किया टॉप

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम घोषित किया. नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

  • सिविल सेवा परीक्षा में झारखंड के अभ्यर्थियों का भी बेहतर प्रदर्शन, हजारीबाग के उत्कर्ष कुमार को मिला 55वां रैंक

सिविल सेवा परीक्षा में झारखंड के अभ्यर्थियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. हजारीबाग के उत्कर्ष ने 55वां रैंक हासिल किया है जबकि देवघर से दो अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है.

  • दिल्ली रोहिणी कोर्ट में गैंगवार: जानिए झारखंड की अदालतों में कैसी है सुरक्षा व्यवस्था

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) परिसर में गैंगवार की वारदात को अंजाम दिया गया. कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई है. जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं टिल्लू गैंग के 2 बदमाशों को भी मार गिराया गया है. दिल्ली में हुए इस गोलीकांड के बाद झारखंड के सभी न्यायालयों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

  • जातीय जनगणना की मांग को लेकर अमित शाह से मिलेगा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, बीजेपी ने किया किनारा

जातिगत जनगणना की मांग पर सियासत जारी है. इसी सिलसिले में झारखंड का सर्वदलीय शिष्टमंडल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगा. लेकिन इससे बीजेपी ने किनारा कर लिया है.

  • बाबूलाल का हेमंत पर वार, कहा- सोरेन परिवार का बस चले तो नेता प्रतिपक्ष भी घर के सदस्य को बना दे

बाबूलाल मरांडी लगातार हेमंत सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इस बार कानून व्यवस्था को लेकर बाबूलाल ने सरकार को घेरा है. वहीं शिबू सोरेन व कांग्रेस पर भी आरोप लगाया है.

  • अमन साव के गुर्गे ने नॉर्थ ईस्ट के पते पर बनाया था पासपोर्ट, ATS ने लिखा जांच के लिए पत्र

अमन साव (Aman Sao) के खास गुर्गे समीर कुमार बागची उर्फ कल्लू बंगाली ने पासपोर्ट बनाने में फर्जीवाड़ा किया है. इस मामले का खुलासा होने के बाद एंटी टेररिस्ट स्क्वायड ने कल्लू बंगाली के पासपोर्ट की जांच को लेकर पासपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Passport Authority of India) को पत्र लिखा है.

  • आंदोलन का किसान हित से कोई लेना-देना नहीं: हरियाणा कृषि मंत्री

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal) ने स्वीकार किया है कि किसान आंदोलन हरियाणा की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रहा है. पंजाब (Punjab) से शुरू हुआ यह आंदोलन हरियाणा (Haryana) के ऊपर थोपा गया है और इसके पीछे पूरी तरह से कांग्रेस (Congress) का हाथ है. दलाल के अनुसार कृषि बिलों में किसानों के खिलाफ कुछ नहीं है. कुछ राज्यों के किसान राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) जैसे उन लोगों के बहकावे में आ गए हैं जो देर-सबेर इसका राजनीतिक लाभ उठाएंगे. दलाल ने यह बातें ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर सचिन शर्मा से बातचीत के दौरान कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details